पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने सुबह प्राथमिक शाला दहेजवार लाइन में लगकर डाला वोट
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर :- आप सभी को ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, 2023 के द्वितीय चरण में दिनांक 17 नवंबर 2023 को जिला बलरामपुर रामानुजगंज में मतदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह (भापुसे) द्वारा सुबह 08:15 बजे प्राथमिक शाला दहेजवार, बलरामपुर पहुंचकर आम मतदाताओ के साथ लाइन में लगकर अपना मतदान किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने जिला बलरामपुर के मतदाताओं को सत प्रतिशत वोट डालने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सहभागिता देने और बिना किसी के दबाव,प्रलोभन में आए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।

Author: Pankaj Gupta
Post Views: 243



