शुक्रवार को मतदान, निर्दलीय प्रत्याशियों का परफॉर्मेंस तय करेगी राष्ट्रीय पार्टी का भविष्य, मतदान प्रतिशत भी बताएगी जनता का रुझान
उन्हें भी सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है। हालांकि मतगणना के बाद ही यह तय होगा कि इसका असर क्या हुआ है।
भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप में गोपिका गुप्ता को भी इस चुनाव में नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। वे जिला पंचायत सदस्य होने के साथ -साथ चुनाव से महीनों पहले से क्षेत्र में जनसंपर्क करती रही हैं और लगातार क्षेत्र की जनता से जुड़ी रही हैं। वे जिस वर्ग से आती हैं उस समाज का किसी के जीत हार में अहम योगदान होता है। यह क्षेत्र कोलता बाहुल्य है। ऐसे में वे समाज के समर्थन का दावा भी करती हैं। यदि उनके समाज का समर्थन वोट के रूप में उन्हें मिल गया तो इस क्षेत्र का राजनीतिक इतिहास भी बदल सकता है। अब देखना यह है कि उनका समाज उनसे कितना कन्विंस हो पाता है और सबसे बड़ी बात वोट में कितने लोग तब्दील होंगे। यदि समाज के लोग अपना वोट गोपिका को देते है तो गोपिका इतिहास रच देगी
इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल बापोडिया भी हैं। उनका प्रचार अभियान भी बेहतर रहा है। वे अग्रवाल समाज के हैं इसलिए इस समाज के साथ ही कई अन्य तबकों का भी समर्थन मिलने की उन्हें भरोसा है। इन सबके बीच में इनकी उपस्थिति कितनी सशक्त होगी वह मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा।
रायगढ़ विधानसभा रायगढ़ और सारंगढ़ जिले में फैला हुआ है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या – 2 लाख 56 हजार है जिसमें 46 हजार मतदाता सारंगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 292 पोलिंग बूथ हैं। रायगढ़ जिले में 1 लाख 5 हजार 387 पुरुष मतदाता हैं तो वहीं 1 लाख 5 हजार 147 महिला मतदाता। इनके अलावा 17 मतदाता तृतीय लिंग के हैं। यहां 1 लाख 14 हजार मतदाता जहां शहरी क्षेत्र से हैं वहीं 1 लाख 42 हजार मतदाता ग्रामीण इलाके से हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



