राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । विगत दिनों मालीडीपा निवासी श्री गणपत चौहान जी का हृदयघात से 08/11/23 को अचानक तबीयत बिगड़ी जिससे बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया फिर तबीयत अत्यधिक गंभीर होने के कारण उन्होंने अंतिम सांस बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में ली और भरा पूरा परिवार को रोते बिलकते छोड़ गए यह घटना को सुनते ही पूरा क्षेत्र शोक लहर में डूब गया उनकी अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान में हजारों चाहने वालों का ताता लगा रहा उनकी अंतिम यात्रा में हजारों के भीड़ रही उनका असमय ही जाना क्षेत्र वासियों के लिए एक बड़ा वज्रघात है व क्षेत्र वासियों के लिए अपूरणी क्षति है कल इसी कड़ी में माली दीपा युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि व शोकसभा का आयोजन किया गया स्वर्गीय श्री गणपत चौहान जी के छाया चित्रों पर दीप जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
मौके पर उपस्थित श्री बृजलाल चौहान ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह बहुत संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल की थी वह व्यक्ति मिलनसार व हसमुख मिजाज व कुशल व्यक्तित्व के धनी थे उनका समय ही जाना समाज के लिए बहुत बड़ी अपूरणी क्षति है उनकी कमी पूरी करना कई पीढियां तक मुश्किल व नामुमकिन है साथ ही बताया की श्री चौहान जी मिलनसार व दयालु व्यक्तित्व का स्वामी बताया!
मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को विपदा सहन करने की शक्ति देने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर मृतक के परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवा क्लब के सदस्य अशोक वस्त्रकार ने बताया कि उनका जाना अपूरणीय क्षति है। इसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माली डीपा युवा क्लब के कोषाध्यक्ष रोहित मेंहानी, सौरभ पटनायक, आशीष यादव, श्याम यादव, नरेश चौहान, मनीष सिद्धार, सागर यादव,अनिकेत गुप्ता, मितेश साहू, अभिकांत यादव, बृजलाल चौहान, निरंजन चौहान, अनिल चौहान, कीर्ति चौहान, मुकेश चौहान, मनोहर चौहान, अशोक वस्त्रकार,राजू राव, जगरनाथ गुप्ता, लोकेश चौहान,निरंजन चौहान व सैकड़ो युवा शामिल रहे.

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



