मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आस्ट्रेलियाई जीत के सबसे बड़े हीरो थे
मैक्सवेल ने विराट कोहली कि दोस्ती कि खातिर जीत का जश्न ठुकरा दिया
संवाददाता लक्ष्मी रजक
खैरागढ़। भारत, भारत को यह वर्ल्ड कप अपने 2 सबसे बड़े सितारों के लिए जीतना था दोनों ने मिलकर 1362 रन बनाए, पर टीम को चैंपियन नहीं बना पाए फाइनल की इस हार का अफसोस रोहित और विराट से ज्यादा किसी को नहीं होगा विराट कोहली और रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप के दो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं एक ने ओपनिंग उतरकर तेजी से रन जोड़े, दूसरे ने अंत तक बल्लेबाजी की यह वर्ल्ड कप रोहित शर्मा और विराट कोहली की जुगलबंदी के लिए याद किया जाएगा दोनों ने अपनी भूमिका तय कर ली थी और फाइनल तक उसे बखूबी निभाया हालांकि अफसोसनाक रहा, इस कैम्पेन का अंत सुखद नहीं हो पाया
विराट कोहली ने 11 मैच में 95.62 की एवरेज के साथ 765 रन बनाए, जबकि रोहित ने 54.27 की औसत के साथ 597 रन ठोक दिए फाइनल में भी रोहित के बल्ले से 31 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों के साथ 47 रन आए विराट ने 63 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली आप कह सकते हैं कि दोनों को और लंबा खेलना चाहिए था, पर ऐसा भी नहीं है कि दोनों बल्लेबाज फाइनल में नाकाम हो गए इन दोनों के अलावा किसी बैटर ने वह इंटेंट ही नहीं दिखाई, जिसकी वर्ल्ड कप फाइनल में दरकार थी हार चुभ रही है, लेकिन इन दोनों पर भरोसा कायम है
इज्जत मांगी नहीं जाती, कमाई जाती है इस कहावत को विराट कोहली ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद सही साबित कर दिया मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई जीत के सबसे बड़े हीरो थे दोनों ने मिलकर वर्ल्ड कप कैम्पेन को लीड किया था आखिरकार फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया था ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को अपने साथियों के साथ जश्न में डूब जाना चाहिए था उनकी मेहनत सफल हो चुकी थी
मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जीत के बाद जश्न मनाने नहीं गए दोनों ने विराट कोहली से मुलाकात की उन्हें पता था, ट्रॉफी जरूर ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आई लेकिन इसके असली हकदार विराट थे 11 मैच…6 अर्धशतक…3 शतक वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा 765 रन विराट कोहली इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे उन्होंने फाइनल में भी 54 रन की पारी खेली ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली से उनकी साइन की हुई जर्सी मांग कर साबित किया, विराट से महान खिलाड़ी फिलहाल क्रिकेट की दुनिया में दूसरा कोई नहीं है जब ग्लेन मैक्सवेल खराब प्रदर्शन के बाद डिप्रेशन में थे, तब विराट उनके साथ खड़े थे फाइनल हारने के बाद जब विराट टूट गए, तब ग्लेन मैक्सवेल ने उनका हाथ थाम लिया क्रिकेट की दुनिया इस दोस्ती को कभी भुला नहीं पाएगी IPL 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को टीम से बाहर कर दिया था ग्लेन मैक्सवेल डिप्रेशन का शिकार हो गए थे हालात ऐसे थे कि ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट छोड़ने का भी इरादा कर लिया था ऐसे में विराट कोहली ने मैक्सवेल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विराट ने मैक्सवेल से पूछा था, आप RCB के लिए खेलेंगे उस वक्त ग्लेन मैक्सवेल को लग रहा था कि खराब प्रदर्शन के बाद कोई भी टीम उन्हें IPL में नहीं चुनेगी मैक्सवेल ने विराट के ऑफर पर तुरंत हां कर दिया विराट कोहली के समर्थन के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने पलटवार किया और बेंगलुरु के लिए शानदार परफॉर्मेंस दिया
ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप जीत
ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप जीत चुका था उसके खिलाड़ी उल्लास में डूबे हुए थे इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को ढूंढा विराट वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में सर्वाधिक 765 रन बनाने के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत सके थे विराट के चेहरे पर हार का दर्द साफ नजर आ रहा था ऐसा लग रहा था कि वह कभी भी फूट-फूट कर रो सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल ऐसे नाजुक वक्त में अपने सबसे अच्छे दोस्त का साथ नहीं छोड़ना चाहते थे मैक्सवेल ने विराट से उनकी साइन की हुई जर्सी मांग ली विराट ने तुरंत अपनी जर्सी ग्लेन मैक्सवेल को तोहफे में दे दी दोस्ती की खातिर जीत का जश्न ठुकरा कर मैक्सवेल ने हर भारतीय का दिल जीत लिया ग्लेन मैक्सवेल अपने खेल से ज्यादा व्यवहार के लिए याद किए जाएंगे
फाइनल हारने के बाद विराट ने कुछ यूं चेहरा छिपा लिया विराट का दर्द उनकी आंखों से बयां हो रहा था विराट सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए भारत के 241 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया विराट ने फाइनल में अर्धशतक ठोका विराट कोहली का वर्ल्ड कप में लगातार पांचवां अर्धशतक था कुल मिलाकर विराट ने 11 पारियों में 9 बार 50 का आंकड़ा पार किया विराट की मेहनत भारत को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना सकी
विराट कोहली सिंगल वर्ल्ड का एडिशन में 750 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए विराट ने फाइनल में 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए वह पैट कमिंस के 29वें ओवर की तीसरी शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को थर्डमैन की दिशा में सिंगल के लिए खेलने के प्रयास में प्लेड ऑन हो गए विराट ने वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 95.62 की औसत के साथ 765 रन बनाए विराट ने वर्ल्ड कप की खातिर सब कुछ किया, पर किस्मत ने फाइनल में साथ नहीं दिया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



