राजधानी से जनता तक/रविन्द्र टंडन/बिलासपुर – अरपा अर्पण महाअभियान “जन आंदोलन “ द्वारा प्रतिवर्ष की इस वर्ष भी आँवला नवमी का पर्व बड़े ही हर्ष व श्रद्धा के साथ मनाया गया । महाअभियान परिवार के मातृशक्तियों को आँवला के पेड़ का रिती रिवाज के अनुसार सुश्री वर्षा ताम्रकार दिदि जी के द्वारा अरपा मैया का जयकारा लगाकर पुजा पाठ कराया गया ।
अरपा अर्पण महाअभियान के फेस 6-7 में ही प्रसाद का निर्माण किया गया जिसे पुजा के उपरांत सबने मिलकर ग्रहण किया ।
बच्चों को जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ व नदी पहाड़ जैसे खेल खिलाये गये । महाअभियान परिवार के समस्त सदस्यों के द्वारा स्वंय ही भोजन का निर्माण किया गया , दोना – पत्तल का उपयोग किया गया , पानी पीने के लिये स्वंय से स्टील गिलास साथ लाने निवेदन किया गया जिसे सभी सम्मानिय सदस्यों के द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया , शहर को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु इस तरह के प्रयोग समाज में अतिआवश्यक है । प्लास्टिक के डिस्पोसजल एक बार उपयोग के बाद फेंक दिये जाते है , अगर एक व्यक्ति एक ही पार्टी में तीन बार पानी पीता है तो तीन डिस्पोसजल गिलास उपयोग करता है , परन्तु स्टील का गिलास कई बार उपयोग होता है और कचरा भी नहीं फैलता है । अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने बताया की कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा के साथ व्रत किया जाता है इसे आंवला नवमी कहते हैं। ऐसा करने से मिलने वाला पुण्य कभी खत्म नहीं होता है इसलिए इसे अक्षय नवमी भी कहते हैं। इस दिन आंवले के पेड़ का पूजन कर परिवार के लिए आरोग्यता व सुख -समृद्धि की कामना की जाती है साथ ही पूजा के बाद इस पेड़ की छाया में बैठकर खाना खाया जाता है ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से हर तरह के पाप और बीमारियां दूर होती हैं। धार्मिक मान्यता है कि आंवला नवमी स्वयं सिद्ध मुहूर्त भी है। इस दिन दान, जप व तप सभी अक्षय होकर मिलते हैं अर्थात इनका कभी क्षय नहीं होता हैं।
आँवला नवमी के शुभ-अवसर पर महाअभियान परिवार के सदस्यों ने अरपा मैया से बिलासपुर के समस्त जीवों की सुरक्षा , स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की कामना करते हुये जीवन दायीनी मॉ अरपा की कृपा सदैव बनी रहे यही विनती के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया ।
आँवला नवमी के पर्व में जय पाठक भैया जी, राजश्री पाठक , बसंत जायसवाल, विठ्ठल भाई पटेल, अमित रंजन पाण्डेय, रंजीत रंजीत ,डॉ आलोक मिश्रा,मनीष पुरी , डॉली पुरी ,शशि गुप्ता, गुप्ता,विशाल धीवर, प्रकाश तिवारी, मनीषा तिवारी, रवी यादव ,मंजु यादव , अभिषेक ठाकुर,गीता ठाकुर, वर्षा ताम्रकार,दिपा चंद्रा , डॉ रवी पटेल, पटेल , कृती, मोटु पटेल , सुधीर सेवते ,अनिल यादव , पराग यादव, आशुतोष शर्मा, रोशनी शर्मा, मनोज सोनी , सोनी , हरिश पटेल , जीतेन्द्र शुक्ला , शुक्ला , वर्षा दुबे , चुक्कु , वागी, किंसु, आर्य, चिकु, आयॉश, मानष , अभियान सहीत समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है