घर मे सो रहे दम्पति पर देर रात प्राण घातक हमला आरोपी पर धारा 307, 458 का मामला दर्ज
दीनदयाल यदु जिला ब्यूरो चीफ
खैरागढ़ : खैरागढ़ ब्लॉक के गातापार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवनी में खेती किसानी व जीवन बीमा का एजेंट के रूप में काम करने वाले कन्हैया लाल लिल्हारे पिता श्यामलाल लिल्हारे उम्र 49 वर्ष ने गातापार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बोटेपार निवासी मेरे दामाद रेवत व उसका छोटा भाई नूतन वर्मा कमाने खाने के लिए नागपुर में काम करने के लिए गए हुए थे. दीपावली मनाने अपने गांव बोटेपार आए हुए थे. मेरी बेटी व दामाद दिवाली मानने मेरे घर सिवनी आए हुए थे.17 नवंबर को मेरे समधी गामा वर्मा अपने साथ गांव के 10 से अधिक लोगो को लेकर मेरे घर आए थे. तब मैं अपने काम से खैरागढ़ गया हुआ था. मेरे दामाद रेवत का छोटा भाई नूतन अपने भाई के साथ घर के बटवारा को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था. बीच बचाव के लिए मेरी पत्नी पुष्पा गई और मना किया तो नूतन ने देख लूंगा करके बोला था.19 व 20 नवम्बर की रात्रि में खाना खाकर पूरा परिवार सो रहा था. पुष्पा ने रात्रि में 12 बजे के आस पास मुझे कोई मार रहा है. करके आवाज लगाई तब मैं गया तो देखा कि मेरे दामाद का छोटा भाई नूतन अपने मामी को धारधार हथियार से वार कर दिया बीच बचाव के दौरान मुझे भी हाथ मुक्का से मारपीट कर मेरे चेहरे में भी हथियार से वार किया है. कन्हैया गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश पड़ा हुआ था. पुष्पा ने जैसे तैसे घर का दरवाजा खोल कर ग्रामीणों को आवाज लगाई जिसके ग्रामीण अपने निजी वाहन से कन्हैया व पुष्पा को लेकर सिविल अस्पताल खैरागढ़ लेकर आए हुए थे. प्राथमिक उपचार करने के बाद पीड़ित कन्हैया ने अपने दामाद का छोटा भाई नूतन वर्मा के खिलाफ गातापार पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बताए अनुसार आरोपी नूतन पिता गामा वर्मा के
खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 458, 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी नूतन वर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है.

Author: Rajdhani Se Janta Tak



