विधानसभा क्षेत्र 73-खैरागढ़ का मतगणना, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊस पिपरिया में होगा

विधानसभा क्षेत्र 73-खैरागढ़ का मतगणना, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊस पिपरिया में होगा

मतगणना प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में होगा आरंभ

संवाददाता लक्ष्मी रजक

खैरागढ़ । खैरागढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना के संबंध में निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 नवंबर को आयोजित होगा विधानसभा क्षेत्र कमांक 73-खैरागढ़ हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊस पिपरिया, खैरागढ़, को मतगणना केन्द्र बनाया गया है

जिले में सुगम और शांतिपूर्ण मतगणना हेतु गंभीरता से प्रशिक्षण लें- कलेक्टर
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना कार्य सुगम और शांतिपूर्ण संपादित के संबंध में निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण का आदेश जारी किया है इस हेतु मतगणना का विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण 25 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे से जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में आयोजित है कलेक्टर ने सभी अधिकारियों, सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं प्रोग्रामर आदि को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि जिले में सुगम और शांतिपूर्ण मतगणना संपादित किया जा सके उक्त प्रशिक्षण में जिले से उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर डी.एस.राजपूत, रिटर्निंग ऑफिसर प्रकाश राजपूत, रेणुका रात्रे पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, टंकेश्वर साहू ईवीएम नोडल अधिकारी सहित समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, टेवुलेशन प्रभारी अधिकारी, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी सहित अन्य सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!