Search
Close this search box.

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

 

खैरागढ़ । खैरागढ़ खैरागढ-छुईखदान-गण्डई
पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) की निर्देशन में थाना खैरागढ़ द्वारा नाबालिगं से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगा लेजाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी थाना खैरागढ़ गिरफ्त में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल अपराध का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि सूचना दिनांक को मामले की प्रार्थी थाना खैरागढ़ उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश की रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.11.2023 के शाम लगभग 05.30 बजे आरोपी उमेश घोघरे पिता नारायण घोघरे उम्र 23 साल साकिन देवकट्टा थाना डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा इनकी लड़की को नाबालिग जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर विधिपूर्ण से भगाकर अपने साथ रिस्तेदार के घर ग्राम सुतिया ले गया और आरोपी द्वारा प्रार्थी की नाबालिग लडकी को दो दिन अपने साथ रखकर शरीरिक संबंध बनातें रहा जिसे दिनांक 17.11.2023 को खैरागढ़ में लाकर छोड़ दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व धारा सदर का मामला अपराध क्रमांक 569/23 धारा 363,366,376(2)(एन),506 भादवि0 5(ठ),6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया है मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास नेतृत्व में एक टीम गठीत कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार आरोपी के पतासाजी में जुट गयी इसी तथा आरोपी के घर ग्राम देवकट्टा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर अरोपी उमेश घोघरे पिता नारायण घोघरे उम्र 23 साल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर तब पुरे मामले का खुलासा करते हुए जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास, उनि0 मोरजध्वज देशमुख, प्र0आर0 492 गिरीश निषाद, आर0 156 प्रदीप यादव, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू, आर0 1657 मणिशंकर वर्मा आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल म0आर0 1071 तिजन डहरिया का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!