राजधानी से जनता तक । सूरजपुर । शिक्षा जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। गरीब, मजदूर, किसान मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चो को शासकीय स्कूलों में दाखिला कराते है ताकि बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके किंतु कुछ शिक्षक ऐसे भी है जो शासन से मिलने वाले मोटी रकम की तनख्वाह ले रहे है किंतु पढ़ाने लिखाने का कार्य नही करते है। हमेशा ही अपने दायित्व से पीछे भागते हुए नजर आते है।
ऐसे एक शिक्षक से गांव वाले परेशान थे। बगैर टाइम के स्कूल आना, बगैर सूचना के स्कूल से नदारद रखना इस शिक्षक का पेशा हो गया था जिसे जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्यवाही की है। हालाकि ये देखना होगा कि विभागीय जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दिया जाता हैं सजा दिया जाता है।
कई शिकायते और दैनिक राजधानी से जनता तक अखबार के संज्ञान लेने के बाद हुई कार्यवाही
गौरतलब है कि जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत तत्कालीन विधायक पारस नाथ राजवाड़े के गृह ग्राम पंचायत बतरा के मोहल्ला ओडार बहरा में संचालित शा.प्रा. शाला पसहलिया पारा में पदस्थ प्रधान पठान मो. इंतकाम खान के द्वारा स्कूल टाइम में हमेशा ही नदारद रहते थे। बिना सूचना के उपस्थित रहना मानिए इनका आदत सा हो गया था जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत देकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया और *दैनिक राजधानी से जनता तक अखबार ने इस मामले को प्रमुखता के साथ अखबार में स्थान देते हुए समाचार प्रकाशित किया तब जाकर इस मामले में प्रशासन ने जांच में पाया कि शिक्षक हमेशा अनुपस्थित थे। उक्त प्रधान पाठक मो. इंतकाम खान के द्वारा अपने आदतों में किसी प्रकार कोई सुधार नहीं किया गया हैं हमेशा विलम से संस्था में आते हैं और कभी कभी आते भी नहीं है दूसरे दिन उपस्थिति पंजी में अपना उपस्थिति दर्ज किया करते हैं हमेशा स्कूल में विलम से 12 से 1 बजे तक आते हैं जिससे स्कूल के नव निहाल बच्चो की भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा था। अपने कार्य में लापरवाही बरतने की जांच में पुष्टि होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल ने शिक्षक मो. इंतकाम खान के ऊपर निलंबन की कार्यवाही की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



