राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । देवभोग -बीते कई दिनों से डूमरबाहाल में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर नल जल क्नेकशन वाटर सप्लाई मशीन खराब होने से बंद पड़ा है। ग्रामीण जनता को जल जीवन मिशन से जो पानी की सुविधाएं घर में रह कर मिल रहा था ,वह भौतिक सुख सुविधा को 4 महीने होने जा रहा क्लोज हो गया है, जैसे ही बंद पड़ा हुआ है। इस संबंध पर एक दिन सभी ग्रामीण जनों ने ग्राम सभा में इस विषय को लेकर संबंधित वाटर सप्लाई वाच मैन से गहरा राज जानना चाहा ,वाच मैन ने साफ साफ कह दिया कि वाटर सप्लाई मशीन सिलीप हो गई है,उसी बजह से पानी को कैप्चर नहीं कर पा रहा है।
लेकिन इतने दिन हो गए हैं वाटर सप्लाई मशीन को संबंधित ठेकेदार को सुधार करने को कहा गया है। अब तक मशीन को सुधार करने में असफल रहे है। गांव में रहने वाले बुजुर्गो का कहना है कि,सरकार कि यह योजना से हम ग्रामीण जनों को शत् प्रतिशत लाभ नहीं मिल रहा है। क्या यह सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में नाम मात्र के लिए संचालित किया जा रहा है ।डूमरबाहाल के दोनों बस्तियां मानकीगुडा़ और बारीक पारा में सौर सुलझा योजना के अंतर्गत सभी बस्ती वासियों को सुबह,शाम दो वक्त पानी पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है। जिससे सभी बस्ती वासी इस योजना से सभी संतुष्ट हैं। किंतु पंचायत मुख्यालय बस्ती में पानी टंकी बनाया गया है, नाम मात्र के लिए। और प्रत्येक घरों में नल जल क्नेकशन जोड़ कर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने में जो योजना बनाई गई है, पानी टंकी सप्लाई मशीन का बार बार बिगड़ जाना इसके पहले पानी टंकी से जल सप्लाई करने के लिए विभाग ने लो वोल्टेज की समस्या बताया जा रह था । परंतु अब वोल्टेज की समस्या दूर हो गया है,अब वाटर सप्लाई मशीन का खराब समस्या बताया जा रहा है। आखिर कब तक ऐसे समस्या में समस्या होता रहेगा । जब ग्रामीण क्षेत्रों से आम आदमी महिलाएं घरों में ही रह कर दो बाल्टी पानी घरेलू उपयोग करने के लिए भौतिक सुख सुविधाएं मिल रही थी।उसी 2 बाल्टी पानी के लिए ग्रामीण महिलाएं दूर दराज के नलकूप में जा कर सुबह 6.00से 7.00 बजे तक 1घंटे का इंतजार करती है महिलाएं व युवतियां । जबकि सरकार ने गांवों में निवास करने वाले गरीब लोगों को घर- घर जल पहुंचाने का योजना को बड़ी जोर दिया जा रहा है। लेकिन इधर ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी ने खेल मजाक बना कर रख दिया है। ग्रामीण जनता खूब दुखित है, जो कि आज दिन पर्यन्त तक गांव घरों में बसाहट उन गरीब लोगों को इस योजना से शत् प्रतिशत लाभ नहीं मिल पा रहा है। आखिर कब तक ऐसे देखते रहेंगे ग्रामीण। मशीन को सुधार करने में और कितने दिन, व वर्ष का इंतजार करेंगे गांव के आम नागरिक।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



