दो साल बाद जगी पुलिस : खैरागढ़ के उदयपुर मे हुए बलवा कांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार युका KCG के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी गिरफ्तार
फाइल फोटो
खैरागढ़!- छुईखदान पुलिस ने उदयपुर पैलेस में तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान के लिए खंगाल रही वीडियो फुटेज के आधार पर गैर जमानती धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया था।
चार अलग-अलग धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के थाना छुईखदान ने उदयपुर पैलेस के बाहर तोड़फोड़ कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ चार अलग-अलग गैर जमानती धाराओं में कार्रवाई की है। इसके परिणामस्वरूप, छुईखदान थाना ने अचार सहिंता के बीच फरार आरोपियों को तड़के आज हिरासत में ले लिया है।
खैरागढ़ विधायक की मौत के बाद हंगामे का सिलसिला जारी
खैरागढ़ विधायक और राजा स्व. देवव्रत सिंह की मौत के करीब 56 दिनों बाद गुरुवार को उदयपुर स्थित पैलेस का ताला तो खुला, लेकिन विवादों के चलते कोई फैसला नहीं हो पाया। पैलेस को दोबारा सील करने की खबर के बाद समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
उग्र हुई भीड़ ने पैलेस के मेन गेट को तोड़ा: पुलिस ने लाठी लहराई
देवव्रत की पत्नी विभा सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते उग्र हुई भीड़ ने पैलेस के मेन गेट को ही तोड़ दिया। हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठी लहराई, जिसे देख भड़के ग्रामीणों ने खैरागढ़ तत्कालीन एसडीओपी दिनेश सिन्हा के साथ गंडई एसडीओपी व पुलिस के तीन वाहनों को तोड़फोड़ कर दिया। साथ ही, राजपरिवार के सदस्यों की गाड़ियों का कांच भी उग्र भीड़ ने तोड़ दिया था।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



