राजधानी से जनता तक । भानुप्रतापपुर। किसानों को आधुनिक उत्त्पादन दिलाने वाले विश्व की अग्रणी बीज कंपनी द्वारा ग्राम बांसला में पायोनियर कोरटेवा एग्रीसांइस के शंकर धान 28 पी 66 का खड़ी फसल कटाई 5 ×5 मीटर एरिया को काट कर अन्य शंकर धान के साथ तुलनात्मक तरीके से दिखाया गया।
जिससे किसानों को लागत पर लाभ के माध्यम से बताया गया कि किसान प्रति एकड़ 3 से 4 हजार अधिक मुनाफा कर सकता हैं। 28 पी 66 किस्म की धान की बाली अधिक लम्बी और वजनदार हैं और साथ ही इसमें तीन की शक्ति हैं। मौषम के प्रतिकूल परिस्थिति में भी पायोनियर धान 28 पी 66 अन्य धान के तुलना में 2 से 3 कुंटल प्रति एकड़ अधिक पैदावार देता हैं। पायोनियर कोरटेवा एग्री साइंस कंपनी द्वारा कंपनी की ओर से टेरिटरी सेल्स मैनेजर सरवान्द पटेल के द्वारा किसानों को बताया गया। इस कार्यक्रम में 3 से 4 गांवो के लगभग 115 किसान शामिल हुए ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



