राजधानी से जनता तक । रायपुर । जयदास मानिकपुरी । राजधानी रायपुर में एक फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है, जहां नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 1 दिसम्बर को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच खेलें जायेंगे। आपको बता दे कि, इसके लिए टिकट और खाने-पीने की चीजों के दाम तय कर दिए गए हैं। 1 हज़ार रुपए से टिकट के दाम शुरू होंगे।
यह प्रदेश में इस साल का यह दूसरा इंटरनेशनल मैच होगा।
रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 1 हज़ार रुपए से मैच के टिकट के दाम शुरु होंगे। 1 हज़ार रुपए वाला टिकट स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को ही मिलेगा। संघ की ओर से हज़ारों लोगों को सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है।
बीसीसीआइ ने सोमवार को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है। चौथे मैच की तैयारी रायपुर में भी शुरू कर दी गई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि एक दिसंबर को मैच होगा. मैच की टिकट की बुकिंग 24 नवंबर को 11 बजे से टिकट शुरू होगी। पेटीएम के जरिये टिकट मिलेगी। पिछली बार ऑनलाइन टिकट कुरिअर के जरिए पहुंची थी. आख़िर में आरडीसीए ग्राउंड पर भी टिकट लोगों ने कलेक्ट किया था. इस बार इंडोर स्टेडियम में टिकट के लिए कलेक्टिंग सेक्टर रहेगा. कुरिअर की व्यवस्था नहीं रहेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट का रेट कार्पोरेट बॉक्स के लिए 25 हजार, प्लेटिनम 15 हजार, गोल्ड साढ़े 12 हजार, सिल्वर 10 हजार और स्टैंड केटेगिरी की कीमत एक हजार रुपये से शुरू होगी.
होटल से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा
दोनों देशों के खिलाड़ियों को नवा रायपुर के होटल में ठहराया जा सकता है। होटल से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के आस-पास भी बल तैनात किया जाएगा। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार को इस संबंध में पुलिस अफसरों की बैठक ली। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



