नेवरा व टंडवा शराब दूकान में अनाप शनाप कीमत पर हो रही शराब की बिक्री।
राजधानी से जनता तक । तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिला ,के तिल्दा-नेवरा नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के मध्य शराब की ओवर रेट बिक्री का खेल हितग्राहियों के जेब ढीली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है । आलम यह है कि शराब की ओवर रेट बिक्री के मामले को लेकर दलाल सक्रिय नजर आ रहे हैं । नगर के सिनोधा मार्ग नेवरा शासकीय शराब दुकान व टंडवा शराब दुकान पर शासन द्वारा निर्धारित दर से बीस से तीस रुपए अधिक दर पर शराब की बिक्री किया जा रहा है ।
हितग्राही इस अनियमित दर से काफी परेशान नजर आ रहे हैं ।उनका कहना यह है कि सत्ता पक्ष एवं विपक्ष जनता को बुनियादी सुविधा मुहैया कराने लंबे चौड़े वादा कर रही है वहीं प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से शराब की ओवर रेट बिक्री हो रही है । इस मामले पर संबंधित विभागीय अधिकारी अंजान बने बैठे हुए है ।बीते दिन आबकारी अधिकारी को इस मामले पर बतौर शिकायत जानकारी उपलब्ध कराई गई थी , संबंधित अधिकारी ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है । मामले की पुष्टि होने पर कार्यवाही किया जावेगा । लेकिन यह आश्वासन धरा का धरा रह गया इधर अधिकारी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते रहे वहीं आश्वासन के साये में शराब की ओवर रेट में बिक्री होती रही है जिसके चलते हितग्राही संबंधित विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोश ब्यक्त किया है । चुंकि संबंधित अधिकारी के संज्ञान में आने पर भी कार्यवाही तो दूर हितग्राहियों के अलावा मिडिया का फोन रिसिव करना भी मुनासिब नहीं समझा जा रहा है ।
शराबकीओवर रेट बिक्री की पूष्टि होने पर दोषी ब्यक्तियो पर कार्यवाही किया जावेगा
दिलीप प्रजापति
आबकारी अधिकारी

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



