राजधानी से जनता तक । चंद्रदीप यादव । सामरी-कुसमी । बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 62वीं बटालियन सबाग कैंप में प्रमोद कुमार सिंह कमांडेड 62वीं बटालियन के मार्गदर्शन एवं राम बहादुर सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में सिविक एक्शन का कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सबाग कैंप क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गदामी ,जलजली, मारेबाडीह ,महुआ टोली, बरडीह, सुलुंगडीह,नहलू पाठ ,पोखर एवं अन्य गांव के जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री जैसे कंबल ,साल ,बर्तन, कड़ाही ,मच्छरदानी इत्यादि का वितरण किया गया।

इस दौरान सुदूर अंचलों के गांव से आने वाले ग्रामीणों के लिए कैंप परिसर में जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई, कार्यक्रम में सहायक कमांडेट राम बहादुर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के साथ मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से और अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ यहां के ग्रामीणों को मिले इस पर सी.आर.पी.एफ. हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने में एवं हमेशा ग्रामीणों के बीच सौहाद्र पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए आगे भविष्य में भी प्रयासरत रहेगी इस कार्यक्रम की ग्रामीणों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जमकर प्रशंसा की और ग्रामीणों ने इस क्षेत्र से नक्सल समस्या खत्म करने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता भी जताई। साथ ही साथ ग्रामीणों ने कहा कि सी.आर.पी.एफ. के अथक प्रयासों एवं सुरक्षा व्यवस्था के कारण ही हाल ही में संपन्न छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 इस आति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्वक संभव हो सका जिससे कि मतदाता भय मुक्त होकर विश्वास एवं निडरता पूर्वक मतदान कर सके ,इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी, जवान, गांव के सरपंच महेश्वर नगेसिया, कैलाश नगेसिया सहित गणमान्य लोग शामिल हुए और गग्रामीणों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा इस प्रकार की कार्यक्रम योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया अंत में राम बहादुर सहायक कमांडेट ने ग्रामीणों को केंद्रीय पुलिस बल के साथ सौहाद्र पूर्ण वातावरण बनाए रखने एवं कार्यक्रम में आए हुए ग्रामीणों को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com