गिरफ्तारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष की बिगड़ी तबियत, संपत्ति को लेकर किया था बलवा, जानिए क्या है पूरा मामला

गिरफ्तारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष की बिगड़ी तबियत, संपत्ति को लेकर किया था बलवा, जानिए क्या है पूरा मामला

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

खैरागढ़। खैरागढ़ राज परिवार के उदयपुर में स्थित पैलेस में संपत्ति को लेकर दिसंबर 2021 विवाद के दौरान बलवे जैसी स्थिति बन गई थी. जिसमें स्व. राजा देवव्रत सिंह के समर्थक और ग्रामीण रानी विभा सिंह के विरोध में उग्र हो गए थे, जिससे राज परिवार का विवाद सड़क पर आ गया था. इस दौरान न केवल उदयपुर पैलेस का गेट टूटा बल्कि पुलिस के जवानों के साथ मारपीट भी हुई थी. तत्कालीन एसडीओपी की चार पहिया वाहन सहित रानी विभा सिंह के अधिवक्ता अनुराग झा के वाहन में भी तोड़फोड़ हुई थी. वहीं पूरे घटना के लगभग 1 साल 10 महीने बीतने के बाद अब पुलिस ने एक्शन लिया है और 6 अलग-अलग धाराओं के तहत जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी सहित 7 अन्य को आरोपी बनाया है. जिसमें गुलशन तिवारी और दादू खान की गिरफ्तारी भी हुई है.

वहीं गिरफ्तारी के बाद खैरागढ़ जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी को आनन फानन में खैरागढ़ सिविल अस्पताल में इलाज के लिए देर रात भर्ती कराया गया. इंचार्ज डॉक्टर ने बताया की वे क्रोनिक अल्कोहलिक है और दस बारह साल से अल्कोहल का सेवन कर रहा है. जिसके चलते डॉक्टर ने संदेह जताया है कि गुलशन को पेंक्रियाडाइटीस हो सकता है. विशेषज्ञों की सलाह के लिए उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया जाएगा. वहीं पूरे मामले में अब राजनीति भी तेज होती दिखाई दे रही है. जहां भाजयुमो जिलाध्यक्ष आयश सिंह बोनी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का काम ही सिर्फ गुंडागर्दी करना और उत्पात मचाना है. जन सेवा इनकी डिक्शनरी में कहीं नहीं है. जिसका नतीजा आज लगभग दो साल बाद यह गिरफ्तारी हुई है.

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!