भिलाई में सीमेंट से लदा ट्रक दुकान में घुसा बाल बाल बचे परिवार
दुर्ग ! – भिलाई के सेक्टर 3 में हुए एक घटना ने लोगों को चौंका दिया है, जहां सीमेंट बोरियों से भरी एक ट्रक ने पास ही में बनी दुकान और मकान में घुसा। यह पूरी घटना सुबह 6 बजे की घटित हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की है। इसमें सामने आए जानकारी के अनुसार, ट्रक का अनियंत्रित होना हादसे की मुख्य वजह है।
ट्रक ने सहेजी जानें, पर परिवार बचा
भिलाई में सीमेंट बोरियों से लदा ट्रक ने सेक्टर 3 भट्टी थाना के पास बनी दुकान और मकान में घुसा। हादसे के बाद जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित जांच शुरू की, और घर में सो रहे परिवार को सुरक्षित पाया। घटना सुबह के समय के आस-पास हुई थी, और इससे बच्चों और वयस्कों को किसी जोखिम का सामना करना पड़ा।
ड्राइवर का दावा: स्टेयरिंग में खराबी
मुख्य तौर पर इस हादसे की जिम्मेदारी ट्रक ड्राइवर को दी जा रही है, जिन्होंने बताया कि उनके ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया था, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गई। सीमेंट की बोरियों से भरी यह ट्रक तिल्दा से बोरसी की ओर जा रही थी।
दुकान मालिक का नुकसान: सुरक्षिति के लिए कदम उठाएं
घटना के परिणामस्वरूप, दुकान और मकान के मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान सुबह नाश्ते के लिए हॉस्टल से कई लोगों को आते हैं, और यदि यह हादसा 7 बजे के बाद होता, तो बड़ी आपदा हो सकती थी। मामले में सुरक्षा की मजबूती बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



