मोटा धान 1लाख 44 हजार क्विंटल, पतला 3 लाख 21 हजार और सरना 1 लाख 23 हजार क्विंटल की गई खरीदी

मोटा धान 1लाख 44 हजार क्विंटल, पतला 3 लाख 21 हजार और सरना 1 लाख 23 हजार क्विंटल की गई खरीदी

संवाददाता लक्ष्मी रजक

खैरागढ़ । खैरागढ़
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2023 24 के जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में सुचारू धान खरीदी हेतु नियमित उठाव के उद्देश्य से जिला सभाकक्ष में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी और जिले के अनुबंधीय मिलर्स उपस्थित हुए

केंद्रों में सुचारू खरीदी हेतु मिलर्स नियमित धान उठाएं – कलेक्टर
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बैठक में धान खरीदी से संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिले के अनुबंधित मिलर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में सुचारू खरीदी हेतु मिलर्स नियमित धान उठाएं आगे कहा कि उपार्जन केन्द्रों में अधिक संग्रहण, स्थान अभाव अथवा किसी भी अन्य स्थिति में धान खरीदी कार्य बाधित न होने पाए कलेक्टर ने अनुबंधित मिलर्स से धान उठाव के लिए आवश्यक बैंक गारंटी शीघ्र जमा कर उपार्जन केंद्रों से अविलंब धान उठाव के भी निर्देश दिए इस पर उपस्थित सभी मिलर्स ने अपनी सहमति व्यक्त की अभी तक धान उठाव के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर ने जिले के 10 मिलर्स को अनुमति प्रदान की है इसमें से 4 मिलर्स ने बैंक गारंटी जमा करके 1 हजार 6 सौ क्विंटल धान उठाव कर लिया है

केसीजी में अब तक 5 लाख 89 हजार क्विंटल की गई धान खरीदी
बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश में जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की स्थिति में जिले में कुल 5 लाख 89 हजार क्विंटल धान की खरीदी 51 उपार्जन केंद्रों के माध्यम के कर ली गई है इसमें मोटा धान 1लाख 44 हजार क्विंटल, पतला धान 3 लाख 21 हजार क्विंटल और सरना 1 लाख 23 हजार क्विंटल धान खरीदी गई इसके उठाव हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक नीलिमा ठक्कर, जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल दीवान, फूड इंस्पेक्टर विनोद सागर सहित जिले के जेएन राइस मिल, बीबीसी राइस मिल, महावीर राइस मिल, अमृत राइस मिल, ओमेग्रा इंडस्ट्रीज, वृद्धि इंडस्ट्रीज, शांति इंडस्ट्रीज आदि के संचालक अथवा प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!