बीजेपी जीत का दावा करके कार्यकर्ताओं को संतावना देने का काम कर रहा है

राजधानी से जनता तक । खैरागढ़ । गंगाराम पटेल । विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब 3 दिसबंर के परिणाम का इंतजार है राजनीतिक दलों और मतदाताओं में भी हार जीत को लेकर चर्चा हो रही है। एल्डरमेन रतन सिंगी ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है। यशोदा वर्मा सहज और सरल होने के कारण लोगों के बीच अपनी पकड़ बनायी है।
उन्होंने खैरागढ़ से एकतरफा जीत का दावा किया रतन सिंगी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों के हित में काम किया है। भाजपा खैरागढ़ विधानसभा में 10 हजार वोटों से जीत का दावा करके कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने का काम रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कटिबद्ध है। रतन सिंगी ने यशोदा वर्मा के 20 हजार वोटों के भारी बहुमत से जीत का दावा किया है। खैरागढ़ विधानसभा के सभी कार्यकर्ता तन मन से कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया हैं। सभी की मेहनत रंग लाएगी और खैरागढ़ विधानसभा में भारी बहुमत से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा विजय होगी। रतन सिंगी ने बताया की कांग्रेस ने 2018 के सभी वादे किए पूरे और इस बार भी अपने पुरे वादों को निभाएगी। भूपेश की सरकार भरोसे की सरकार है यह जनता भी जानती है । कांग्रेस ने 2018 के घोषणा पत्र के बिंदुओं को पूरा करते हुए अपने वादे को निभाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है। सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों की जेब तक पैसा पहुंचाया। पिछली बार की तरह ही कांग्रेस ने इस बार भी बहुत अच्छा घोषणा पत्र लाया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com