बिजली ठेकेदार की लापरवाही अपने ही कर्मचारियों पर न पड़ जाए भारी
बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे मजदूर, जिम्मेदारों की आंखे है बंद
रायगढ़ । बिजली ठेकेदार अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। बिजलीठेका कर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़कर काम करते नजर आ रहे है। खास बात यह है कि ठेका कंपनियां भी बिजली सुधार कार्यों में सुरक्षा की अनदेखी करते आ रहे है, जिसको देखने वाला कोई नहीं है। ऐसा ही नजारा कल पुसौर ब्लाक के ग्राम पंचायत शुकुल भटृली के आश्रित ग्राम भटली में देखने को मिला दरअसल विद्युत कंपनी द्वारा इन दिनों ग्राम के मुख्य सड़कों पर विद्युत केबलों के मकडज़ाल को व्यवस्थित करने के लिए नवीन पोल लगाए जा रहे है। घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए डाली गई केबल परेशानी कारण बनती है।
इस समस्या से निजात पाने के लिए रोड के दूसरी ओर भी विद्युत पोल लगाऐ जा रहे है, ताकि बिना रोड क्रॉस करे व घरेलू कनेक्शन दिए जा सके। कंपनी ने पोल लगाने का काम ठेके पर दिया है, जिसके कर्मचारी सुरक्षा की अनदेखी कर रहे है। थोड़ी सी लापरवाही और चूक जानलेवा साबित हो सकती हैं। 30 से 40 फीट उंचाई पर काम करने के बाद भी अधिकांश कर्मचारी सेफ्टी बेल्ट या हेलमेट नहीं पहनते है और जब दुर्घटना होने पर कंपनी और ठेकेदार मामला दबा देते है। खास बात यह है विभाग द्वारा अधिकांश काम ठेके पर दिए जा रहे है, जहां पर सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं होते है, जिसके कारण काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी कई बार गंभीर हादसे के शिकार हो जाते हैं।
बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कर रहे काम
शनिवार को ग्राम पंचायत शुकुल भटृली की आश्रितग्राम भटृली में मुख्य मार्ग के किनारे शाम 6:00 बजे अंधेरे में ठेका कंपनी के कर्मचारी जो काम कर रहे थे। सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही नजर आई। कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के 30 से 40 फीट उंचाई के बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे। न तो उनके पास हेलमेट था और ना ही हाथों में दस्ताने और कमर में सेफ्टी बेल्ट बंधा था। ऐसे में थोड़ी सी चूक या लापरवाही से कर्मचारी की जान पर बन सकती है। कई बार यह भी देखा गया है कि काम करते वक्त अचानक बिजली सप्लाऐ चालू हो जाती है। ऐसे करंट की चपेट में आने से कर्मचारी या तो झटके से नीचे गिर जाता है या फिर बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो जाती है। इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है, बावजूद इसके विभाग की ओर से अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जब हमने ठेका कर्मियों से बात की तो ठेका कर्मियों ने कहां की सेफ्टी उपकरण हमारे गाड़ी में रखा है फिर हमने उनके गाड़ी को देखने से पता चला की गाड़ी में खंभे के अलावा कोई एक भी समान नहीं था अब इसे ठेकेदार की घोर लापरवाही कहे या विद्युत विभाग का आशीर्वाद समझे? जब हमने उनके ठेकेदार राजेश यादव से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया तो ठेकेदार का कहना है कि मैं बोल देता हूं उनको आगे से ध्यान रखेंगे और ठेकेदार राजेश यादव का कहना था कि मैंने सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराए हैं लेकिन विडंबना यह है कि सेफ्टी उपकरण उनके पास है ही नहीं?
यह अपने ही ठेका कर्मियों के जान के खिलवाड़ कर रहे हैं.
क्या कहते हैं सुनील साहू ई. ई प्रोजेक्ट
केबल बदलने का काम ठेके पर दिया गया है। ठेकेदार को स्पष्ट तौर पर काम करने के दौरान कर्मचारियों को सुरक्षा का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए है। बावजूद इसके सुरक्षा में लापरवाही की जा रही है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



