राजधानी से जनता तक | कोरबा| जिले के कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गहनिया,खेतार में सड़क निर्माण के बीच बन रहे पुल के कार्य में ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया वहीं ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए सड़क पर जा बैठे
पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर दूर ग्राम गहनिया खेतार का है जहां फूटामुडा से होते हुए गहनिया खेतार तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है वही ग्राम खेतार में पुल निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरणों पर है, ग्रामीणों ने गुणवत्ता हीन कार्य करने का आरोप लगाते हुए मौके पर पहुंच निर्माण कार्य बंद कराया एवं सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते दिखे, ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा पुल के ऊपर डामरीकरण का कार्य किया जाना है परंतु बारिश के समय अत्यधिक मात्रा में पानी का बहाव आने से वह टिकाऊ साबित नहीं होगा, इसके बदले पुल पर कंक्रीट का कार्य किया जाना चाहिए, वहीं पुल के बन जाने से ग्रामीणों को अस्पताल जाने राशन लाने इत्यादि कार्यों में काफी सुविधा होगी, ग्रामीणों ने विरोध के दौरान पुल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व ही पल के स्लैब (दीवारों) का काम पूरा हुआ है परंतु अभी से उनमें में दरार आने शुरू हो गए हैं, एवं पुल पर डामर के कार्य के बजाय कंक्रीट के कार्य नहीं किया जाता है तब तक वे कार्य को आगे बढ़ने नहीं देंगे ।
गौरतलब है की फूटामुड़ा से गहानिया खेतार तक सड़क निर्माण शुरू होने के बाद से ही ग्रामीणों ने समय-समय पर इसके गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया है एवं इसकी शिकायत कलेक्टर जन चौपाल पहुंचकर भी की है एक बार पुनः ऐसी स्थिति देखने को मिली है जहां एक बार फिर कार्य के गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े करते हुए विरोध जताया है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



