राजधानी से जनता तक l कांकेर l कांकेर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसम्बर को होना है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखा गया है. लेकिन मत पेटियों को जिला मुख्यालय के ट्रेजरी में संधारित किया गया है. जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौपा है l
भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि 2023 में चुनाव ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियों सहित 80 वर्ष से अधिक एवं विकलांग मतदाताओं में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया है. बैलेट पेपर से हुए मतदान की इन मत पेटियों को जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में सधारित किया गया है. ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है जिस कारण इन मतपत्र में हेराफेरी की प्रबल संभावना है. उनकी मांग है कि मतपत्रों को सुरक्षा जवानों को तैनात कर सीसीटीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाए. मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्राग-रूम में संधारित किया जाए l
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com