राजधानी से जनता तक । भानुप्रतापपुर। विकासखंड के एक गांव की नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर तथा जान से मारने की धमकी देकर दो आरोपी युवकों ने अलग-अलग दिन में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिससे नाबालिग लड़की प्रेगनेंट हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लीलेश विश्वकर्मा 27 वर्ष चौगेल तथा जितेंद्र ध्रुव निवासी चौगेल द्वारा भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को घटना दिनांक 10,7,2023, तथा 12,7,2023 को अलग अलग दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिए। जिससे डरकर पीड़िता लड़की ने किसी को भी इसकी जानकारी नहीं बताया। लगभग 4 माह बाद वह प्रेगनेंट हो गई तो इसकी जानकारी परिजनों को लगी। नाबालिग लड़की ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को बताया तब आज पीड़िता की मां ने भानुप्रतापपुर थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 376,2dh, 376 3 ,506 ipc, पॉक्सो 06 का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



