राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । देवभोग – तेल नदी पार छत्तीस गांवों के सभी किसान, मजदूर व युवाओं का मन अब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कि तरह खींचने लगी है। चुकी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष इन क्षेत्रों में खेतों में धान फसल ठीक नहीं हुई है। जिससे ग्रामीण किसानों ने अपने पट्टे में धान नहीं बेच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि अल्प बारिश होने कि वजह से धान फसल ठीक ढंग से किसान न तो रोपाई कर पाए, और न ही खेतों में ब्यासी चलाईं गई है। जिस किसान ने अपने खेतों में पानी की सुविधाएं जैसे बोर खनन,सौर ऊर्जा से सिंचाई कि संसाधन जैसे उपकरणों का उपयोग कर अपने खेतों में धान फसल किया गया है। उनके खेतों में धान फसल लहलहा ने लगीं हैं।
जब कि छोटे व मध्य वर्ग के किसान प्रकृति के भरोसे से खेती करते हैं। उन्हीं के खेतों में धान फसल अच्छी मात्रा में नहीं हुई है। इस क्षेत्र के किसान, गरीब मजदूर व युवाओं का धारणा यह है कि जैसे ही छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी दल से सरकार बन कर आती है, तो कुछ ही दिनों के बाद तुरंत रोजगार की मुख्य द्वार खोली जाए। जिस जिस क्षेत्र में अकाल हुई है।उसी क्षेत्र के लोगों को कुछ पल के लिए राहत मिल सके।या तो जिस हितग्राहियों का विगत महिनों में भूमि सुधार,डबरी करण, शासकीय तालाब गहरी करण, कुंआ निर्माण व अन्य जैसे
कार्य को करने में बिलंब होने से नहीं कर पाए हैं।उन हितग्राहियों का कार्य को चालू कर ग्रामीण जनों को रोजगार का उपलब्धि कराई जाए। अब सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में एक मात्र रोजगार का रास्ता दिखाईं पड़ रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से आम आदमी को कुछ पल के लिए राहत मिलती है, जिससे जल्द ही शुरू करवाई जाए।इसकी प्रतिक्षा में हम सभी ग्रामीणों जनों की नजर टिकाए हुए बैठे है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



