राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । चरण सिंह क्षेत्रपाल । देवभोग – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत देवभोग नगर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी कचरा एकत्र करने के लिए गांव -गल्ली में अब की बार रिक्शा के माध्यम से एक जगह पर एकत्रित किया जाएगा। इस योजना को चुनाव के पहले ही लागू कि जा चुकी है।देवभोग नगर के अंतर्गत सभी गांवों में एक -एक रिक्शा शासन -प्रशासन कि और से दिया गया है। लेकिन इस योजना से कुछ गांवों की महिलाएं सुबह- शाम का कचरा को एक जगह पर जमा कर, रिक्शा में डालकर कचरा डस्टबीन में डाला रही है।
स्वच्छ भारत मिशन योजना से ग्रामीण महिलाएं घरों के साथ- साथ गांवों की साफ सफाई में काफी मददगार साबित हो रही है। लेकिन कुछ ऐसे गांवों है जहां न तो रिक्शा है और न ही गांवों की गंदगियों को साफ सफाई किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत सभी गांवों में हितग्राहियों को शौचालय केन्द्र सरकार के द्वारा प्रदाय किया गया है। इनके साथ ही गांवों में गंदगियों को रोक थाम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा डस्टबीन का निर्माण किया गया है, ताकि गांव में सदैव हमेशा घरों, मोहल्ले,व बस्ती को साफ सफाई रखें। लेकिन कुछ गांवों में इस योजना से ग्रामीण जनता को फायदा नहीं मिल रहा है। चुकी कुछ ग्राम पंचायतों में शासन -प्रशासन के द्वारा प्रदाय रिक्शा को किसी कचरे गड्ढे में डेरा दिया गया है। गांवों के बहार किसी सुरक्षित जगह को फिर से ग्रामीण व्यक्ति गंदगी को बढ़ावा दे रहे है। इस कचरे के बजह से गांव में विभिन्न प्रकार के जीवाणुओं का उत्पन्न होना स्वाभाविक हो गया है। कुछ ही दिनों पहले ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को वायरल फीवर से जुझना पड़ा था। तथा कुछ जगहों पर डेंगू का कहर खल बली मचा, इसके प्रकोप से कुछ लोगों को नुक़सान भी पहुंचाया है। गांवों में जितनी गंदगी होगी उतना ही जीवाणुओं का वास होगा, जिससे ग्रामीण जनों को बीमारियों से पीड़ित करता जाएगा। धीरे – धीरे यह वायरस एक जगह से दूसरे जगह पर फैल कर गांव के आम नागरिकों को नुक़सान करता जाएगा। रिक्शा को गांव में लाया तो गया है, किंतु इसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। आखिर कब गांव में हर योजनाओं को आधा -अधूरा से काम चलता रहेगा। गांव के हर सार्वजनिक स्थलों पर धीरे धीरे गंदगी बढ़ता जा रहा है।1 साल में एक बार सिर्फ साफ सफाई किया जा रहा है। क्या ऐसे ही गांव में दुर्गति होती रहेगी , और आम जनता दिनों दिन देखते रहेंगे?

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



