राजधानी से जनता तक l भानुप्रतापपुर l दुर्गूकोंदल – 28/11/2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में पालक – बालक – टीचर मीटिंग रखा गया l जो जिला प्रशासन के निर्देशानुसार “हमर लक्ष्य” के तहत संस्था के प्राचार्य और बोर्ड कक्षाओं के 10 वी, 12 वी के कक्षा शिक्षकों के द्वारा समस्त 10 वी, 12 वी के विद्यार्थियों के पालकों और शिक्षकों के बीच परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए चर्चा किया गया l
और पालकों से कहा गया की वे बच्चे को प्रतिदिन विद्यालय आने व भेजने को कहा गया l और प्रतिदिन घर में भी पढ़ने कहा गया l जिससे सभी विधार्थी अच्छे नम्बरो से पास हो l इस मौके पर समस्त पालक- सुखराम तुलावी, दीपक बढ़ाई, सोनुराम, छवी लाल नरेटि, मनके राम, सोनिया राम, राम सिंह, रामचंद्र जैन, शुशिला डरो, श्री राम उएके, किशोर कुमार, चैतु राम, चंद्र प्रकाश नरेटि आदि पालक उपस्थित हुवे l और संस्था के प्राचार्य श्री एसडी दास, व्याख्याता श्रीमति प्रमिता शाह, दीपा बाउल, जानवी साहू आदि उपस्थित हुवे l

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



