राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । मातृ शिशु अस्पताल में तकरीबन 38 लाख की लागत से 30 बेड का तैयार एमएनसीयू अपने शुभारंभ की बांट जोह रहा है। इस अस्पताल के संचालन के लिए जिन उपकरणों की आवश्यकता है वह विभाग के पास उपलब्ध नहीं है लिहाजा 15 अगस्त तक शुभारंभ करने की कार्ययोजना में शामिल यह अस्पताल तकनीकी कारणों से अब तक अधर में लटका हुआ है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसव के उपरांत नवजात शिशुओं में संक्रमण का खतरा रोकने व उसका उपचार करने के लिए मातृ शिशु अस्पताल में न्यू फेमर यूनिट का निर्माण किया गया।
जिसकी बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन विडंबना यह है कि इस वार्ड को चलाने के लिए जिन उपकरणों की ज़रूरत है वह विभाग के पास नहीं है ऐसे में यह वार्ड अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। एमसीएच अस्पताल मे प्रसव के लिए आए प्रसूताएं जब बीमार हो जाती है तो उनका सघन उपचार किया जाता है,इसके साथ ही कई बार नवजात शिशुओं में संक्रमण फैल जाता है तो भर्ती अन्य महिलाओं व बच्चों में भी खतरा निर्मित हो जाता है,इन परिस्थितियों को देखते हुए 30 बेड का एमएनसीयू का निर्माण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बिल्डिंग का 15 अगस्त तक शुभारंभ करने की कार्ययोजना में शामिल किया था।लेकिन तकनीकी कारणों से यह विलंब हो गया ।साथ ही अस्पताल चलाने के लिए यहा जिन उपकरणों की आवश्यकता है उनकी भी कमी है। केजीएच प्रबंधन के पास वैसे ही डॉक्टर्स और स्टाफ की कमी है। एमसीएच में भी गायनिक वार्ड के लिए ब्लॉक से महिला डॉक्टरों को बुला कर काम कराया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर्याप्त स्टाफ नर्स भी नहीं है।एमएनसीयू के इस वार्ड को चलाने के लिए नए स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत है। हालांकि विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि अभी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। कुछ सप्ताह बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी, लेकिन साल बीतने को है पर अब तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
मतगणना के बाद मिलेंगे नए उपकरण-जिला अस्पताल में पूर्व में खरीदी किए गए कई उपकरण अस्पताल में है जिसका उपयोग फौरी तौर पर इस नए वार्ड में करने की कयास स्वास्थ्य महकमा लगा रहा है क्योंकि अब नए उपकारणों के लिए मतगणना के बाद नए सरकार के दिशा निर्देश पर निर्भर होने की बात कही जा रही हैं।
क्या कहते हैं डॉ.आरएन मांडवी ज़िला अस्पताल के सीएस डॉक्टर आरएन मांडवी का कहना है कि एमसीएच परिसर में एमएनसीयू वार्ड गया है जिसमें संक्रमित प्रसूताओं का उपचार हो पाएगा। वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द किया जाएगा। रही बात उपकरण की तो जिला अस्पताल के उपकरणों से इसे चालू किया जाएगा। सम्भवतः यह वार्ड दिसंबर माह में आरंभ हो सकता हैं साथ ही नए के लिए प्रपोजल भी बनाया जाएगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



