राजधानी से जनता तक | कोरबा |मतगणना 03 दिसम्बर, 2023 को आईटी कॉलेज झगरहा में प्रातः 08.00 बजे से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर, 21 – कोरबा, 22- कटघोरा एवं 23- पाली तानाखार में निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रारंभ किया गया जिस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य के लिए 14 टेबल एवं 02 टेबल पोस्टल बैलेट / ईटीपीबी के लिए लगाया गया है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट / ईटीपीबी की मतगणना कार्य प्रारंभ किया जायेगा इसके बाद ई.व्ही. एम. मशीनों से मतगणना का कार्य किया जायेगा।
पाली तानाखार का 22 राउंड, रामपुर का 21 राउंड और कोरबा के 18, कटघोरा के होंगे 19 राउण्ड –
मतदान की गोपनीयता बनाये रखने संबंधी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के प्रावधानों को रिटर्निग अधिकारी द्वारा पढ़कर सुनाया जायेगा। मतगणना समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 08.00 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना हॉल में प्रत्येक रिटर्निग अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्र की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट उपरांत ईव्हीएम में दर्ज मतो की गिनती प्रारंभ की जाएगी। ततपश्चात् विधानसभावार मतगणना का कार्य किया जायेगा। जिसमें रामपुर का 21 राउंड में कोरबा का 18 राउंड में कटघोरा का 19 राउंड में पाली तानाखार का 22 राउंड में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
निर्वाचित अभ्यर्थी को प्रदान किया जाएगा निर्वाचन प्रमाण पत्र –
रेंडम रूप से चयनित 05 मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट कागज की पर्चियों का अनिवार्य सत्यापन ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के अंतिम चरण के पूरा होने के बाद होगा। मतदान केन्द्रों का चयन रिटर्निग ऑफिसर द्वारा ड्रॉ के माध्यम से प्रेक्षक, अभ्यर्थियों / अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाएगा। रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना पश्चात् प्रेक्षक की अनुमति उपरांत परिणामों की विवरणी तैयार करने के बाद परिणाम की घोषणा करेगा एवं निर्वाचित अभ्यर्थी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।
परिणाम की जानकारी वेबसाइट पर होगी उपलब्ध –
मतगणना दिवस को प्रत्येक विधानसभा के राउंडवार परिणाम की जानकारी प्रातः 08.00 बजे से htts: results.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/गणना एजेंटो तथा रिटर्निग/सहायक रिटर्निग आफिसर तथा गणना में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारा बनाया गया है। सभी अभ्यर्थियों, गणना एजेंटों एवं उनके निर्वाचक एजेंटो को पहचान पत्र संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये हैं। सभी को अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना स्थल आई०टी० कॉलेज, झगरहा में संबंधित विधानसभा के मतगणना हॉल में प्रातः 07.00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
06 लाख 93 हजार 856 वोट डाले गए –
कोरबा जिले में चारों विधानसभाओं में कुल 09 लाख 20 हजार 85 मतदाता हैं। जिसमें से 06 लाख 93 हजार 856 वोट डाले गए हैं। रामपुर में 01 लाख 75 हजार 482, कोरबा में 01 लाख 70 हजार 817, कटघोरा में 01 लाख 63 हजार 212 एवं पाली-तानाखार में 01 लाख 84 हजार 345 मत डाले गए थे। कुल 51 प्रत्याशी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत हैं जिसमें रामपुर से 09, कोरबा से 19, कटघोरा से 14 एवं पाली-तानाखार से 09 प्रत्याशी हैं।
08 बजे से डाक मतपत्रों की गणना होगी प्रारंभ –
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में विधानसभावार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केंद्र से विशेष संवाहक द्वारा डाक मतपत्रों की कुल संख्या 4031 है। जिसमें रामपुर विधानसभा अंतर्गत 900, कोरबा 1309, कटघोरा 922, पाली-तानाखार 900 डाकमत पत्र हैं। जिले में दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं कोविड प्रभावित अंतर्गत डाक मतपत्र से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 227 है। इसी तरह ईटीपीबीएस अंतर्गत 02 दिसंबर तक प्राप्त डाक मतपत्र की संख्या 163 है। मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व तक प्राप्त ईटीपीबी डाक मतपत्र स्वीकार किए जाएंगे। ईटीपीबी की संख्या परिवर्तनीय है। इस संबंध में सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को जानकारी साझा भी की जा रही है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट/ईटीपीबी की गणना प्रारंभ होगी।
शिकायत हेतु नंबर जारी –
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दिवस में निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत हेतु नंबर जारी किया गया है। आम नागरिक दूरभाष क्रमांक 07759-221096 में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



