गंडई में आभार रैली का हुआ आयोजन ,विधायक वर्मा ने क्षेत्रवासियों का जताया आभार……

वर्मा ने गंडई के मां गंगई माता रानी से लिए आशीर्वाद 

गंगाराम पटेल

गंडई। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने जीत हासिल करते ही विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में क्षेत्र के लोगो से आभार व्यक्त करने लगातार पहुंच रहे है। 10 दिसंबर दिन रविवार को विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा गंगई मां के पावन धरा गंडई पहुंचे। दूसरी बार की एतिहासिक जीत पर प्रथम बार विधायक यशोदा वर्मा सबसे पहले गंडई के विश्राम गृह शाम 3:46 बजे पहुंचे ।

विश्राम गृह में क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओ कार्यकर्ताओ ने वर्मा को जीत की बधाई देते हुए फूल मालाओं गुलदस्ता देकर बधाई दी एवम भेट मुलाकात की। तत्पचात आभार रैली निकाली गई आभार रैली में कृष्ण निशान गुदुम बाजा पार्टी के टीम ने मनमोहित नृत्य एवम बाजा बजाते हुए अपनी प्रदर्शन दिखाए साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों ने बाजे गाजे की धुन में आतिशबाजी करते हुए यशोदा नीलांबर वर्मा जिंदाबाद , कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद सहित कई नारे लगाते हुए रैली निकली। रैली में रोड सो के दौरान आसपास के व्यापारियों क्षेत्र के लोगो ने फूल माला गुलदस्ता देते हुए मिठाई खिलाते हुए जीत की बधाई दी । विश्राम गृह से बस स्टेंड, थाना चौक, तिरंगा चौक, सब्जि मार्केट चौक होते हुए मां गंगई मंदिर पहुंचे। विधायक यशोदा वर्मा गंगई मंदिर में पहुंचते ही अंदर जाने के द्वार पर माथा टेके उसके बाद मंदिर अंदर पहुंचकर मां गंगई माता की पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर अगरबत्ती जलाकर माता जी को आशीर्वाद मांगे साथ ही क्षेत्र में खुशियाली रहे इसके लिए वर्मा ने दुवाए मांगी। विधायक वर्मा पूजा अर्चना कर बाहर निकली दौरान गंगई मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर क्षेत्र की मतदाताओं पार्टी के कार्यर्ताओ पदाधिकारीयों व अन्य लोगो को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विधायक बनाने में भरपूर सहयोग किया उनके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं आप लोगो ने मुझे पिछले विधानसभा उप चुनाव में 15 माह का विधायक चुने थे उसी प्रकार इस बार भी आप सभी ने मुझे 5 साल का विधायक चुने है इसलिए आप सभी को मैं दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं आपने मुझे अपनी बेटी, बहु समझ कर मैदान में उतारे है साथ ही आप लोग का जो भी समस्याएं रहेगी मैं निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगी और अपने विधानसभा क्षेत्र को एक विकसित क्षेत्र बनाने का प्रयास करूंगी।

इस दौरान ये थे मौजूद

इस आभार रैली में नीलांबर वर्मा जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, राजा लाल टकेशवर शाह खुशरो,संजू चंदेल गोविंद जंघेल,रणजीत चंदेल,नगर अध्यक्ष चेतन देवांगन,पार्षद दिलीप ओगरे,लियाकत अली,भिगेश यादव क्रांति ताम्रकार ,रमेश साहू, टिकम साहू ,भागवत मरकाम ,विनोद ताम्रकार , विश्व राज ताम्रकार,रामकुमार पटेल, लक्ष्मण विश्वकर्मा,अमित टंडन,ललित महोबिया, मोहसिन खान,उषा रातें, मंजू नेताम,हेमलता ठाकुर,मन्नू पटेल, सूरज नामदेव, नारायण चतुर्वेदी ,सुरेंद्र जायसवाल,हरी सेन व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी पदाधिकरी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!