राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कवर्धा – पंडरिया विधायक भावना बहोरा ने स्थानीय लोगो की मांग पर वर्षो से संचालित सड़क किनारे मुर्गे की दुकानों को बंद करा दिया गया है, नगर के मुख्य मार्ग के किनारे भारत माता चौक के पास वर्षो से करीब 25 मुर्गे की दुकाने संचालित हो रही थी जिस को हटाने की मांग कई सालो से की जा रही थी,लेकीन निजी स्थल होने व नगर पंचायत के सुस्त रवय्ये के चलते नहीं हटाया जा रहा था,सरकार बदलते ही बीजेपी बुलडोजर अभियान में मुर्गा दुकाने बंद करा दी गई है,जिससे लोगो में उम्मीद जागी है की जिस तरह मुर्गा दुकाने हटाई गई है उसी तरह बड़े भूमाफियाओ के अवैध कब्जे व भारत माता चौक के पास निर्मित अवैध निर्मित बड़े लोगो की दुकानों पर बुलडोजर चलेगा
सुसील गुप्ता,नगर बीजेपी नेता पूर्व पार्षद – नगर वासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए हमारे द्वारा मांग की गई थी की उक्त स्थल से मुर्गा दुकाने हटाई जावे जिस पर तत्काल निर्णय लेते हुवे विधायक महोदया भावना बहोरा जी ने अधिकारियो को निर्देशित किया और दुकाने बंद कराई गई,
मुर्गा दुकान संचालक – नगर में करीब 25 मुर्गे की दुकानों को अचानक से बंद कराया गया जिसके चलते 50 लोग सीधे 100 से अधिक लोग जो इस रोजगार से जुड़े है,हमारी रोजी रोटी का साधन नहीं रहा हमारी दुकाने निजी भूमि पर किराये से संचालित हो रही थी,बल्कि बड़े करोडपति सेठ सरकारी भूमि पर कब्जा जमाये हुए है उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है, सरकार का बुलडोजर गरीबो पर ही चलता है,
ए.के.शर्मा सी.ऍम.ओ नगर पंचायत पांडातराई – नगर में संचालित सभी मुर्गा दुकानों को बंद कराया गया है, जगह चयन की प्रक्रिया की जा रही है जल्द सब को विस्थापित करेंगे, साथ ही अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही सतत की जावेगी
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com