गंडई पुलिस ने पेण्डरवानी में लगाया चलित थाना
ग्राम के लोगो को सायबर अपराध के रोकथाम के सबंध मे दिया गया महत्वपूर्ण जानकारी।
एक्सीडेन्ट के रोकथाम के सबंध मे में दिया गया जानकारी
घरेलू हिंसा एवं महिला संबंधी अपराध की दिया गया जानकारी
गंगाराम पटेल
गंडई । पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टॉप द्वारा ग्राम पेण्डरवानी में चलित थाना लगाकर ग्राम के लोगो को सायबर अपराध की रोकथाम एवं रोड एक्सीडेन्ट की रोकथाम यातायात नियमों का पालन करना एवं पाक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच, घरेलू हिंसा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दिया गया, तत् पश्चात् अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उपस्थित गणमान्य महिलाओं व बच्चों को अभिव्यक्ति ऐप का डेमो देकर डाउनलोड कराया गया पश्चात् ’’हमर बेटी हमर मान’’ महिला संबंधित अपराध की जानकारी दिया गया। ग्राम में चलित थाना लगने से ग्राम पेण्डरवानी के लोगो में काफी हर्ष का माहौल था। ग्रामीणों द्वारा पुलिस विभाग के द्वारा लगाये गये चलित थाना की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
उक्त चलित थाना को सफल बनाने में ग्राम पेण्डरवानी के ग्रामीणजन एवं थाना गंडई के आरक्षक बसंत राठिया, अनिल नाथ योगी, महिला आरक्षक शिखा निर्मलकर की सराहनीय योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



