बिजली के पोल में लगी अचानक आग लोगों में फैली हरकम
संवाददाता लक्ष्मी रजक
खैरागढ़/// राजधानी से जनता तक///खैरागढ़ ग्राम नवागांव मुतेडा में सुबह 10 बजे के करीब मैन चौंक में अचानक से बिजली के खंभे में आग लग गई लोगों कि भीड़ खंभे में लगे आग को देखने के लिए जमा होती गई आग लगने से आसपास के लोग में हरकम मंच गई लोग खंभे में लगे आग को देखकर डर गए थे कई बिजली के वाइर से आग पूरे गांव में न फैल जाए जितने भी लोग उस खंभे के करीब खड़े थे वो सभी लोग खंभे से कोसों दूर जाकर खंभे में लगे आग को देख रहे थे क्यूंकि खंभे के पोल में लगे आग वाइर जल रहा था और आग का लुक नीचे गिर रहा था इसलिए आसपास खड़े लोग खंभे से कोसों दूर रहकर बस देख हि रहे थे घर में रहने वाली महिलाएं भी घर के बाहर निकलकर खंभे को देख रहे थे ताकि जो आग है वो न फैले ताकि पास में घर भी है ,जब खंभे में आग लगी थी तो आग तेजी फैल रहा था फिर आसपास में रहने वाले लोगों ने बिजली विभाग में कार्य करने वालों लोगों को फोन करकर बिजली कनेक्शन था उसे बंद करवाया फिर कहीं जाकर खंभे में लगे आग पर काबू पाया गया है लोगों कि सोच बुझ से आज पूरे गांव में आग लगने से बचा लिया गया लोगों को ये समझ नहीं आया कि बिजली के पोल में अचानक आग लगी कैसे वो भी ठंड के दिनों में और इतनी ऊंचाई पर अच्छी बात ये है कि खंभे में आग लगने से किसी को किसी भी प्रकार कि हानि नहीं हुई है और समय रहते हैं बिजली विभाग के लोग आकर बिजली के पोल में आग लगने से जिस जिस वाइर का कनेक्शन टूट गया था उसे बनाया गया ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



