ग्राम पंचायत सोन सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा 15 वे वित्त राशि को गमन करने का आरोप

राजधानी से जनता तक। बिलासपुर मस्तूरी के ग्राम पंचायत सोन सरपंच व पति अशोक केवर्त्य के द्वारा पंचायत 15 वे वित्त के राशि को मनमानी तरीके से आहरण कर कम खर्च में काम करा कर राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।जहाँ सचिव और इंजीनियर भी इन्हें खुलकर मदद कर रहे है।मामला इसप्रकार है की सरपंच ने 15 वे वित्त की राशि से अपने घर के सामने बोरवेल खनन कराया और हेंड पम्प भी लगवाया जिसमे कुल स्वीकृत राशि 1 लाख 25 हजार रुपये है और इसका काम 30/05/2022 को सम्पन्न हुआ।

पर जब हमने सोन पंचायत के लोगो से बात की तो पता चला कि यह बोरवेल बोरवेल मशीन से नही हाथ से कराया गया है। जिसमे महज मात्र 5 से 6 हजार रुपये ही खर्च आते है।पर सरपंच ने इतनी बड़ी राशि आहरण कर सरकार और शासन को चुना लगाने का काम कर रहा है।हमने पी.एच. ई.इंजीनियर प्रमोद महतो से भी फोन के द्वारा संपर्क करने की कोशिश की पर कॉल का भी जवाब नही दिया जा रहा।जहाँ देखे तो पी. एच. ई. के आला अधिकारी भी इसमे शामिल है, जो ऐसे कामो में इन्हें बढ़चढ़कर भरपूर सहयोग दे रहे है।आगे देखते है कि इसमें जनपद पंचायत और जिला पंचायत किसप्रकार कारवाही करते है?क्या आला अधिकार इस बोरवेल में गूंज गिरा कर पाता लगाएगी की कितनी फुट खोदाई हुई है?क्या पी.एच. ई.विभाग सरपंच के ऐसे कामो को जांच करा पाएगी?

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!