राजधानी से जनता तक । अभिषेक सिंह ठाकुर । कांकेर । जिले के पुष्प स्टील कंपनी में काम स्थानीयो को काम देने की मांग को लेकर पिछले 7 मई से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर धरना स्थल पर डटे हुए है । लेकिन पुष्प स्टील कंपनी इनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। इससे ग्रामीण नाराज़ हैं, ग्रामीणों की हड़ताल से भरे हुए ट्रक खड़े हैं।
प्रशासन और पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मध्यस्थता करने की कोशिश लगातार नाकाम साबित हुई है। बुदेली, एड़गुड़, चेमल गांव के ग्रामीण पिछले 7 मई से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
इस बीच कंपनी से हाईकोर्ट की फैसले की आर्डर भी लाई गई। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अब तक डटे हुए है और पीछे नहीं हट रहे हैं। इधर ट्रकें किसी तरह से निकल जाये। इस फिराक में भानुप्रतापपुर के ट्रक मालिक टेंट गाड़ कर बैठे हैं। और पुलिस पहरेदारी कर रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com