कलेक्टर ने बढ़ती ठंड से बचने चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने बढ़ती ठंड से बचने चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश

 

 

खैरागढ़ 21 दिसम्बर 2023// जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए नगरीय निकाय क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका खैरागढ़ द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसी तरह छुईखदान तथा गंडाई शहरी क्षेत्र में लोगों को ठंड से बचाव के लिए चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल सके।
गौरतलब है कि जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने नगरीय निकायों के चौक-चौराहों आदि स्थानों में प्रतिदिन अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तापमान में गिरावट आ रही है। जिससे ठंड काफी बढ़ गयी है। शहर में गरीब और निःसहाय लोगों और वैसे लोग जिन्हें ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है। वैसे लोगों के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है। इसको देखते हुए प्रमुख चैक-चैराहों में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!