विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर में योजना का लाभ लेने लोगो की उमड़ रही भीड़

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर में योजना का लाभ लेने लोगो की उमड़ रही भीड़

आज विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा छुईखदान के श्यामपुर, बीरूटोला, देवरचा, कुम्हारवाडा और खैरागढ़ के सिंगारघाट, सर्रागोंदी, बघमर्रा, रेंगाकठेरा

 

शासन की योजनाओं का हो रहा व्यापक प्रचार प्रसार

 

खैरागढ़ 22 दिसम्बर 2023// जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत लगातार ग्रामों में शिविर आयोजित कर केंद्र सरकार की विभिन्न जनहित योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले ग्राम श्यामपुर, बीरूटोला, देवरचा, कुम्हारवाडा, सिंगारघाट, सर्रागोंदी, बघमर्रा, रेंगाकठेरा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 421, आयुष्मान कार्ड के लिए 712, आधार कार्ड के लिए 480 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 427 लोगो ने पंजीयन कराया। शिविर में 1123 लोगो ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 23 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।
शिविर में विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्टप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई। शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हे शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ अब उन्हे मिलेगा।
उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली की चंद्रिका और सुनिती ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था। शिविर में आकर समस्त दस्तावेज जमा करने पर उन्हे तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!