राजधानी से जनता तक । भानुप्रतापपुर । अभिषेक सिंह ठाकुर । स्थानीय ठा. स्व हरिशंकर संस्कार वैली स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव व अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया। श्री ध्रुव ने कहा इस स्कूल में पहली बार आया हु जैसा नाम सुना था निश्चित रूप यह स्कूल भानुप्रतापपुर में एक अच्छा शिक्षा दे रही है और आगे भी और बेहत्तर करते रहेंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, जनक नंदन कश्यप, अमृत संचेती, पंकज वाधवानी ने भी संबोधित किया।
संस्था के डायरेक्टर रितेश संचेती कहा शिक्षा कितना जरूरी है इसको लेकर सोचा भानुप्रतापपुर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाए और 2016 से संस्था की शुरुआत की गई है और बुद्धिजीवियों, पालकों से मार्गदर्शन, सुझाव लेकर निरन्तर आगे बेहतर कर रहे है आगे भी और अच्छा करने का प्रयास करेंगे।
उप प्राचार्य हेमलता भुआर्य ने कहा स्कूल में शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों को अच्छा शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक, खेलकूद पर फोकस किया जा रहा है।
बच्चों के द्वारा वार्षिकोत्सव में बस्तर की संस्कृति, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक तीज-त्योहार, देशभक्ति को लेकर आकर्षक प्रस्तुति दी गई। अगल अलग राज्यों की संस्कृति को अनेएकता में एकता को लेकर भी प्रस्तुति दी गई। साथ मे स्वच्छता, कोरोना को लेकर भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में दीपेश चोपड़ा, राजकुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अभिवावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दी गई श्रद्धांजलि
संस्कार वैली स्कूल से जुड़े साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमे पूर्व विधायक मनोज मंडावी, कौशिल्या मालेकर, चंद्रशेखर साहू, मलय दुबे, लक्ष्य संचेती को श्रद्धांजलि दी गई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



