स्वास्थ्य जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

  1. *स्वास्थ्य जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

*सभी सेंटर्स का निरीक्षण और नियमित संचालन सुनिश्चित करें – कलेक्टर*

*सलाहकार समिति के सदस्य हुये उपस्थित*

 

////खैरागढ़, //// गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में प्रसव पूर्व निदान तकनिक लिंग चयन प्रतिषेध नियम 1996 के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की प्रथम जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित सोनोग्राफी सेंटर्स के नियमानुसार संचालन के निर्देश दिए।

*सभी सेंटर्स का निरीक्षण और नियमित संचालन सुनिश्चित करें – कलेक्टर*

जिला सभागार में आयोजित, प्रथम जिला सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी सोनोग्राफी सेंटर्स का निरीक्षण करें और नियमित संचालन सुनिश्चित करें। विभाग की ओर से बैठक में जानकारी दी गई कि प्रसव पूर्व निदान के तहत नया लाईसेंस जारी करने हेतु सहमति बनी साथ ही प्रसव में मेल/फीमेल का दर पिछले माह तक का रिपोर्ट 1601 मेल तथा 1599 फीमेल बच्चो का रेसियो रहा। प्रति 1000 में औसत दर के.सी.जी. जिले का 997.5 रहा।समस्त सोनोग्राफी का नियमित जॉच करने हेतु सहमति बनी ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटी प्रसवपूर्व निदान मे न हो तथा मरीजो को सोनोग्राफी सेंटर में सुलभ व असानी से रिपोर्ट दिया जाये।

*सलाहकार समिति के सदस्य हुये उपस्थित* 

बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन के निर्देशानुसार रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा ही सोनोग्राफी किया जावे। डॉ. यू.एस. चंद्रवंशी, सदस्य के स्थान पर डॉ. मण्डावी कम्हान एम.डी. को सदस्य मनोनित किया गया है। पी.सी.पी.एन.डी.टी. के अंतर्गत लाईसेंस नियमानुसार जारी किया जावे तथा प्रसव पूर्व निदान के नियमो का नियमित पालन किया जावे। उक्त बैठक में डॉ. विवेक बिसेन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. बोधन पर्ते, जिला नोडल अधिकार, डॉ. मकसूद जनसंपर्क अधिकारी, डॉ. प्रशांत झा और सुबोध पाण्डे सदस्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!