राजधानी से जनता तक|कोरबा|आबकारी विभाग कि छापे मार कार्यवाही पर चोरी का लगा आरोप, सूने मकान में घुस पैसे ले उड़े कर्मचारी

ग्राम पंचायत बेला में आबकारी विभाग की छापे मार करवाई सवालों के घेरे में है जहां आती सिंह कंवर के घर शराब जप्त करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर पैसे चोरी करने का आप घर वालों ने लगाया है, पूरा मामला ग्राम पंचायत बेला का है जहां गुरुवार को शराब जप्ती करने पहुंची अबकारी विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को आती सिंह कंवर के घर में घुसकर खोजबीन की गई वहीं मौके से कुछ सामान भी जप्त करने की बात घरवाले ने बताया है ।
घर वालों ने आबकारी विभाग पर घर में रखे पैसे चोरी करने का आरोप लगाया है दरअसल जिस वक्त घर पर छापे मार करवाई आबकारी विभाग के टीम ने कि उसे वक्त घर पर एक भी सदस्य नहीं होने की बात उन्होंने कहीं सारे सदस्य खेती का कार्य करने बाहर गए हुए थे, इस दौरान मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग की सदस्यों की टीम घर में घुसे एवं एक से दो लीटर शराब एवं घर पर रखे 7000 रुपए को भी लेकर विभाग के कर्मचारी लेकर चले गए ।
गौरतलब हो की आबकारी विभाग की कार्रवाई को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में सवाल खड़े किए जाते रहे हैं एक बार फिर पुनः सूने मकान से पैसे ले जाने का आरोप कहां तक सत्य है? यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा, बाहर हाल इस तरह के आरोप विभाग को लेकर कई तरीके के सवाल खड़े करते हैं ।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com