क्षेत्रीय विधायक का कैबिनेट मंत्री बनने के पश्चात प्रथम आगमन पर गृह निवास बीरपुर में हुआ भब्य स्वागत।

मोहन प्रताप सिंह

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– जिले के भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े के कैबिनेट मंत्री बनने की खबर सुनते ही लोगों में काफी उमंग देखा गया और मंत्री बनने के बाद जब रायपुर से अपने गृह निवास बीरपुर के लिए रवाना हुए तो जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तो वही अलग ही अंदाज में मंत्री लक्ष्मी राजवाडे के गृह निवास एवं आसपास के ग्रामीणों ने मंच पर पंडाल सजाकर पूरे लोग स्वागत के लिए देर रात तक इंतजार किये। जब देर रात उसकी काफिला वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने शुआ-शैला पटाखे फोड़ नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया। एक बुजुर्ग ने तो यहां तक कह दिया कि बीरपुर को एक सौभाग्य प्राप्त हुआ है मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मंत्री बनने से आज वीरपुर को पूरे प्रदेश में जाना जाएगा। और अपनों के बीच इस तरह से स्वागत हुआ तो मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं उनके पति ठाकुर राजवाड़े भावुक हो गए और पूरे जनता का आभार जताया। सभी से गले मिलकर और बड़ों का आशीर्वाद लिया। मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया। तब कार्यक्रम के अंत मे आसपास के ग्रामीणों ने उनका घर तक छोड़ा। क्षेत्रवासियों को उम्मीद थी कि भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को मंत्री बनाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें पूरी हुई। मंत्री पद को लेकर पूरे संभाग में हर्ष का माहौल है।

जताया आभार और कहा सौपे गए कार्य का निष्ठा पूर्वक करूंगी निर्वहन

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश संगठन का आभारी हूं जिन्होंने मुझे मंत्री पद सौपा है। संगठन की ओर से सौंपे गए दायित्व का पूरे निष्ठा से निर्वहन करूंगी और मंत्री बनना इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। मोदी की गारंटी का प्रतिफल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनी है। प्रधानमंत्री की चार गारंटी को पूरा किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात, 3100 की धान खरीदी, महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिलाओं को 12000 सालाना, 2 साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर सुशासन दिवस के दिन किसानों के खाते में डाला जाएगा।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!