राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम – मुकेश जायसवाल

हरदीबाजार महाविद्यालय का सात दिवसीय शिविर ग्राम उड़ता में सम्पन्न

अभिषेक तिवारी

हरदीबाजार उड़ता में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम विद्यार्थियों द्वारा अपने चरित्र का निर्माण तथा समाज की विसंगतियों को दूर करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। यह विचार, जनपद पंचायत पाली के सभापति मुकेश जायसवाल ने शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला एवं पुरुष संयुक्त इकाई का शिविर ग्राम उड़ता में संपन्न हुआ।

समापन समारोह में श्री कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम उड़ता द्वारा स्वयंसेवकों को सेवा का महत्व बताते हुए अपनी जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान करके हाईस्कूल उड़ता के परिसर में खो-खो एवं कब्बडी के मैदान तैयार किया। स्वयंसेवकों ने बालक छात्रावास के परिसर की साफ सफाई के साथ साथ वहां क्यारियों का भी निर्माण किया। साथ ही तालाब एवं पचरी के आसपास साफ-सफाई एवं हैंडपंप की सफाई आदि कार्य किये। इस दौरान ग्राम के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में रंगरोगन का कार्य किया गया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की विभिन्न संस्कृतियों का समावेश करते हुए लोक नृत्य एवं लोकगीतों जैसे पंथी, करमा, ददरिया, सुवा आदि की शानदार प्रस्तुति स्वयंसेवकों द्वारा दी गई। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध खल्लारी डैम में ट्रैकिंग की तथा जंगल में मिलने वाले कंदमूल, फलों इत्यादि से खाना बनाना सीखा। शिविर के दौरान विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एसईसीएल दीपका हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया जिसका उद्घाटन डॉ. शिव कुमार चंद्रा एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की चिकित्सीय जांच की गई एवं दवाई का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर के समापन समारोह में हाईस्कूल के प्राचार्य राजमहल निर्मलकर, डिकसेना सर, गौकरण, वीरेन्द्र कँवर, रथराम, पंकज खरे एवं कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पांडेय एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रानू राठौर उपस्थित थी। इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक, रामेश्वर आदित्य, नेपाल सिंह राजपूत, आशीष अग्रवाल, नवीन कुमार शर्मा, मो.एहतेशाम,विपिन शर्मा, शंकर दास महंत,विनोद पटेल, रजनीश मरावी,अमरनाथ पटेल, ललित पोर्ते, यूपनारायन यादव, मनीष पैकरा का रहा। शिविर में दुर्गेश कुम्भकार, रामशरण श्रीवास, विक्रम सिंह, सचिन, गजेंद्र लहरे, कोमल जांगड़े, मुकेश, राहुल, अतुल, अखिलेश, जायसी कामरो, संगीता कँवर, लक्ष्मी बाला, सरिता नेताम, बिंदिया सुना आदि स्वयंसेवकों का सहभागिता रही।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!