राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । चरण सिंह क्षेत्रपाल । तेल नदी पार छत्तीस गांवों के हर ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान जोरों शोरों से चलाई जा रही है। शासन -प्रशासन द्वारा चलाई जा रही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है, कि ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शत् प्रतिशत गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों को लाभ मिल सके और जो लोग इस योजनाओं से लाभ लेने से पिछड़ रहें है ऐसे लोगों को सरकार जागरूक कर रही है। इसी उद्देश्य से शासन -प्रशासन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को गांवों- गांवों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज ग्राम पंचायत झाखरपारा व दिवानमुडा़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नी लाल साहू तथा पूर्व संसदीय सचिव गोर्वधन मांझी भी इस अभियान में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथियों का पुष्प एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे गति प्रदान देने के लिए जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल भी शिविर में मौजूद थी। उसी बीच सिंघल ने हजारों ग्रामीण जनों को अभिवादन करती हुई बताई कि केन्द्र सरकार गारंटी योजनाओं को गांवों में जो चल रही है, जिसमें आम नागरिकों को जो लाभ मिल रहा है, उसे जनपहल किया जा रहा है। तथा योजनाओं की जानकारी को भी बताई जा रही है। गांवों में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि सरकार कि योजनाओं से लाभ लेने में पिछड़ रहे है।इन शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। झाकर पारा एवं दिवानमुडा़ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में कुल 2500 लोग शामिल रहे। आज के इस कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए स्टाल लगवाया गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण लोगों का टीबी स्क्रीनिंग 623 , बीपी एवं शुगर स्क्रीनिंग 185, लोगों को किया गया। तथा सिकलिन स्क्रीनिंग 105 लोगों ने करवाई । आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड 132 हितग्राहियों का वितरण किया गया। बैंक विभाग से प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना से 07 तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 06 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। तथा डीबीटी -10 , इस तरह कृषि विभाग में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 06 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में मौजूद आम जनताओं ने विभिन्न उक्त मांगों के लिए कुल 125 आवेदन पत्र जमा किया, विभाग ने प्राप्त आवेदन पत्रों को पंजीयन किया गया। उज्जवला योजना के तहत 123 लोगों का पंजीयन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शिविरों में कुपोषित बच्चों को हरी सांग सब्जी एवं फ्रूट जूस,सलाद व विटामिन युक्त मटेरियल वितरण किया गया। पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा 53 किसानों को गाय, भैंस,बकरी व भेड़ को चर्मरोग, मुंह में हो रही रोग व अन्य बीमारियों का दवा प्रदान किया गया। आयुर्वेदिक औषधि विभाग में लगभग 35 लोगों ने पेट , हाथ, पैर कमर दर्द जैसे आम बीमारियां का इलाज करवाया। उज्जवला योजना के तहत 08 हितग्राहियों को सिलेंडर गैस वितरण किया।इन शिविरों में 67 किसानों को कृषि क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया। आज भारत रत्न तीन बार प्रधानमंत्री बने स्वर्ग अटल बिहारी वाजपेयी का गांव -गांव में जयंती दिवस को सुशासन दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस शुभ अवसर पर सहकारी समितियों ने कुछ किसानों को धान बोनस प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चुन्नी लाल साहू सांसद महासमुंद, गोवर्धन मांझी पूर्व संसदीय सचिव, डमरूधर पुजारी पूर्व विधायक, पुनीत राम सिन्हा -जिला महामंत्री,चमार सिंह पात्र -जिला मंत्री, देशबन्धु नायक -पिव मोर्चा अध्यक्ष, शोभा चंद पात्र -व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक, नेहा सिंघल – जनपद पंचायत अध्यक्ष,असलम मेमन -जनपद सदस्य, उर्मिला पात्र -जनपद सदस्य, मीना कुमारी वैष्णव -जनपद सदस्य, सीता राम यादव -झाखरपारा मण्डल अध्यक्ष, महेंद्र निधी -महामंत्री , इंद्रमणि यादव – महामंत्री, चमार सिंह बीसी -बुध अध्यक्ष, खीर लाल नागेश – पूर्व मण्डल अध्यक्ष,पैकू राम नायक – पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,दुशयंत पात्र -युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,कुंज बिहारी बेहेरा हेजू राम साहू – भाजपा कार्यकर्ता,रजमन यादव – भाजपा कार्यकर्ता, संजय कुमार साहू – महामंत्री किसान मोर्चा देवभोग,पदुलोचन जगत, भगवानों बेहेरा, योगनिता मांझी,अधिकारी विभाग – अर्पिता पाठक अनुविभागीय अधिकारी,गेद लाल साहू तहसीलदार, प्रतीक प्रधान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सुनील रेड्डी खण्ड चिकित्सक अधिकारी,देवनाथ बघेल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,जेएल नाग कृषि विस्तार अधिकारी, सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण तथा गांवों से आए हुए सभी जेष्ठ श्रेष्ठ महानुभवी बुजुर्गो ,महिलाएं, पुरुष , युवा वर्ग व नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों तमाम ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com