राजधानी से जनता तक । रायपुर । रविशंकर पांडेय । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज के नेतृत्व में सरगुजा संभाग में यादवीय एकता अखंडता के लिए तीन दिवसीय16 से 18दिसम्बर तक यात्रा निकाला गया था। इस यात्रा में मध्य प्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ से यादव शामिल हुए।
यात्रा का प्रारंभ दुर्ग बस स्टैंड से विधायक श्री गजेन्द्र यादव जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा को चार दिशा में बांटकर गया था।चारो दिशा से यात्री कसडोल पहुंचकर यादवीय एकता अखंडता गतिशीलता सक्रयीता सार्वांगिण विकास पर विचार-विमर्श हुआ।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाज में वर्ग भेद को भूलकर यादवीय एकता अखंडता गतिशीलता समाज के सार्वांगीण विकास कैसे हो । शिक्षा, रोजगार के नये आयाम , परंपरागत व्यवसाय में आधूनिक तकनीकि का प्रयोग कर व्यवसायिक दृष्टि से बाजार उपलब्ध कराना है।
यादव समाज छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग में द्वितीय स्थान पर आता हैं। किंतु राजनीतिक भागीदारी बहुत कम है। वर्तमान परिदृश्य में यादव समाज की भूमिका क्या हो पर सभी स्थानो पर मंथन किया गया।सभी मंचों से निष्कर्ष निकला जो राजनीतिक पार्टी ने समाज को टिकट देगी । यादव समाज उस पार्टी का सम्मान करेगा।
कसडोल से यात्रा चन्द्रपुर पहुचा तो विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। विधायक श्री यादव जी को यादव गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यात्रा मैनपाट पहुंचा। सरगुजा संभाग अध्यक्ष देवनारायण यादव जी के नेतृत्व में यात्रा का जोशिला स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ में एक बैनर तले यादव समाज संगठित होकर समाज हित में कार्य करने संकल्प लिया गया। यात्रा आगे कटघोरा के पास नानबांका गांव पहुचा तो अर्जून यादव, कन्हैयालाल यादव एवं स्वजातीय जनों के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया व मंचीय कार्यक्रम में भजन , गीत प्रस्तुत किया गया।जादुगर राहुल यादव रतनपुर द्वारा मनोरंजक जादुई कला से मनोरंजन कराया गया। सभा को सामाजिक जनो ने संबोधित किया। अर्जुन यादव ने आभार करते हुए कहा कि सामाजिक यात्रा प्रति वर्ष निकाला जाधा चाहिए इससे परिचय भाई चारा बढ़ता है।सामाज में सक्रयीता गतिशीलता बढ़ता है। युवा प्रकोष्ठ प्रभारी हरीश यादव ,यात्रा प्रभारी परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष, यात्रा संयोजग नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, यात्रा सह-संयोजक पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष, नवीन यदु एवं समस्त यात्रा समिति को बधाई दी। यात्रा आगे बढ़ते हुए रतनपुर पहुंची । प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी सतीश यदु के नेतृत्व में जसगीत गायन करते मां महामाया देवी का दर्शन किये। दर्शकों के लिए आकर्षित कर रहा था। यात्रा आगे बढ़ते हुए।दाऊ टुमेश यादव के नेतृत्व में बरतोरी में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।जगह जगह आरती उतारी गयी । देशी बाजा के थाप व फटाके फोड़ कर गली भ्रमण कराया गया।मंचीय कार्यक्रम में अतिथि स्वागत उद्बोधन पश्चात, यात्रा प्रभारी परमानंद यादव ,यात्रा संयोजक नरोत्तम यदु, पुष्कर यादव का सम्मान किया गया।बरतोरी से नंदराम यादव, संदीप यादव जिला पंचायत सदस्य, विद्याशंकर,द्वारिका , रामनाथ,जगतराम, परमानंद उपस्थित थे। यात्रा आगे बढते हुए भांठापारा पहुंची।तरेंगा राज अध्यक्ष श्री रमेश यदु,पहुप राम से नि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, यदु सुरेश यदु वकील के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया व यादव समाज केज्ञमजबूती के लिए स़ंगठनात्कढांचे को मजबूत करने की बात कहीं। मंचीय कार्यक्रम में हरीश यादव,प्रदेश प्रभारी युवा प्रकोष्ठ,समलिया यादव महासचिव महासचिव, कोमल यादव पूर्व प्रदेशाध्यक्ष,राजू यादव, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष ,जोहत यादव सलाहकार,रामसिंह यादव संरक्षक, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष,बलराम यादव प्रदेश सलाहकार,नवीन यदु,अजय यदु प्रचार मंत्री विमल संगठन मंत्री,उमेश ,सरोज यदु ,मुकुल यादल अध्यक्ष ,डा बी पी यदु , भागीराम, दीनबंधु,ब्लाक अध्यक्ष सीताराम,बसंत यादव , रमेश यदु शिक्षक, , यशवंत यादव पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, शंकर यादव प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रहलाद यादवपूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, रविनारायण यदु,प्रदेश उपाध्यक्ष,विजय यदु,पेखन यदु, मिथलेश,श्री राम यदु, संतोष यदु, हरिराम यदु,रामजीवन ,संतोष यदु अध्यक्ष रायपुर राज, यदु,नीतिश, नरेश यदु,पुनीत यादव अध्यध मंदिर हसौद पार ,हीराराम,रुपेश,प्रवीन, बल्लाराम,युगल यदु सचिव रायपुर राज,रमेश अनंत यदु राज ठेठवार परिवार, अशोक प्रदेश प्रचार मंत्री, कुलेश्वर, धनेश्वर,दिलीप गज्जू ,जनक नेतराम,ललीत, मनीराम गजानंद,अश्वनी,पवण ,खेमराज,रामभरोसे,राजेश, कन्हैयालाल, रामचन्द्र,अशोक ,गणेश,सनुक लाल, राजकुमार,श्रवण यादव, शिवनाथ,बलदेव यादव, चाणक्य,संजू ताम्रध्वज,डाॅ उत्तम यादव ,केशव यादव,रेखराम,छगन मानिक ,प्रदीप,तोरण, सीताराम,हरीश,बहोरिक,शेखर, मिथलेश,होमलालटैपराम,राजू ,
मन्नू लाल अहिर,भोज कुमार,मून्ना,सुखन, शंकर, बालकुमार,कल्याण,हेमंत,संतकुमार, गंगाराम,संतराम, कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश, ठाकुर राम, सहित यात्रा में शामिल थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com