Search
Close this search box.

स्काउट/गाइड के राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स, करंजा-भिलाई, में शामिल हुए कबीरधाम एक के तीन स्काउटर/गाइडर

राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । भारत स्काउट्स गाइड्स छत्तीसगढ राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर , राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट टीकेएस परिहार, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पांडे के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स (पायनियरिंग कम ऐस्टीमेशन कोर्स) 19 से 23 दिसंबर तक शास. उच्च. माध्य. विद्यालय करंजा भिलाई, जिला दुर्ग में आयोजित हुआ। इस शिविर के शिविर संचालक अशोक कुमार देशमुख (एलटी रोवर) के दिशा निर्देशन में विभिन्न जिलों से आए हुए कुल 40 प्रतिभागियों ने पांच दिवस तक इस शिविर में स्काउट गाइड के विशेष कोर्स के अंतर्गत पायनियरिंग के विभिन्न सोपान की गांठे, लेसिंग, हिचेस का बहुआयामी उपयोग सीखा। इसमें कबीरधाम जिले से स्काउटर मालिकराम मरकाम, ओमप्रकाश दिवाकर और गाइडर किरण सेन भी सम्मिलित रहे। पूरे प्रशिक्षार्थियों को चार समूह में बांट कर प्रायोगिक कार्य में पायनियरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत पिरामिड टॉवर, ट्री टॉप हट , सस्पेंशन ब्रिज तथा मंकी ब्रिज बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसे प्रशिक्षण लेने आए हुए सभी प्रतिभागियों ने पूरे मेहनत और लगन से दिए गए समय पर यह कार्य पूर्ण किया।
शिविर में पायनियरिंग साथ-साथ ऐस्टीमेशन अंतर्गत दूरी, ऊंचाई, चौड़ाई, वजन, गहराई, संख्या का विभिन्न विधियों से अनुमान लगाना सिखाया गया। पूरे शिविर में काउंसलर नेहा राजपूत, भीषभदेव साहू, मोरध्वज सप्रे, नेमसिंह साहू, अमिता हरमुख द्वारा शिविर के विभिन्न क्रियाकलापों में समूह का मार्गदर्शन किया। समस्त प्रशिक्षार्थियों ने प्राकृतिक आपदा एवं विषम परिस्थितियों से जीवन को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है इन बारीकियों को भी सीखा। पांच दिवसीय शिविर के समापन में राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टी. के. एस. परिहार, पदेन जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, संयुक्त संचालक कार्यालय दुर्ग के सहायक संचालक स्वामी जी, प्राचार्य श्रीमती उषा बेदी मुख्यालय आयुक्त हर्षित पांडेय सहायक राज्य संगठन आयुक्त अमित क्षत्री, अवधेश विश्वकर्मा डी. ओ. सी. दुर्ग, करंजा भिलाई शाला के स्टाफ का भी आगमन हुआ।
शिविर में समस्त प्रतिभागियों ने स्काउटिंग, गाइडिंग के क्षेत्र में विशेष कोर्स कर नए अनुभव प्राप्त किये। ये अनुभव उनके जिले में भी काम आएंगे। इस अनुभव के आधार पर प्रशिक्षार्थी अपने-अपने जिले में अन्य स्काउट मास्टर्स के साथ-साथ विद्यालय में बच्चो को भी सीखने में मदद करेंगे। शिविर में प्रतिदिन रात्रि में कैंप फायर का आयोजन किया जाता रहा, जिसमें शिविर के सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
शिविर के सफल संचालन में शिविर संचालक अशोक देशमुख व सहायक शिविर संचालक ईशाक मोहम्मद खान, फणेन्द्र लोधी, नेहा राजपूत, प्रेमलता चंद्राकर, देवेंद्र देवांगन, अर्चना मसीह, भूपेन्द्र साहू, के साथ सर्विस रोवर्स/रेंजर्स टामन साहू, वीणा साहू, अमृत राव, टेमेश, लोकेश साहू आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
पायनियरिंग कम ऐस्टीमेशन कोर्स हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त महेन्द्र कुमार गुप्ता,जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता, रोवर लीडर विजय कुमार साहू, स्काउट मास्टर हेमधर साहू, प्रिय प्रकाश साहू व समस्त स्काउटर गाइडटर ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!