आरोपी से आबकारी एक्ट में कुल 35पौवा कीमती 2,800 रूपये को जप्त किया गया

आरोपी से आबकारी एक्ट में कुल 35पौवा कीमती 2,800 रूपये को जप्त किया गया

 

////खैरागढ़।//// खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में अवैध शराब एवं जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.12.2023 को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियो के विरूद्ध अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा टीम बनाकर मौके ग्राम डुण्डा पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही में आरोपी मनोज यादव पिता स्व0 पदुम यादव उम्र 23 साल साकिन डुण्डा थाना खैरागढ़ को अवैध शराब बिक्री हेतु रखे ग्राम डूण्डा में पकडा गया जिसके कब्जे से 3.600 एमएल शराब कीमती 2,800/- को जप्त किया गया उक्त आरोपी से शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिससे आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपियो से पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 615/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि0 मोरजध्वज देशमुख सउनि0 शंकर कारूनिक आर0 1657 मणिशंकर वर्मा आर0 156 प्रदीप यादव आर0 आर0 1674 विजय कुर्रे आर0 1255 शिवलाल वर्मा 1422 प्रदीप धनकर एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!