चंद्रपुर।। सरस्वती अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा दिनाक़ 24.12.2023 को प्राइमरी कक्षा 3 री से कक्षा 6 वी तक के बच्चो शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय की तरफ से सांइस पार्क बारगढ़ ले जाया गया था जहा साइंस पार्क में पहुंचने के पश्चात साइंस पार्क के मैनेजर के द्वारा हमारे विद्यालय के प्राचार्य श्री वेणुधर सोनी, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
साइंस पार्क पहुंचने के पश्चात वहा प्रदर्शित भौतिकी से संबंधित विज्ञान मॉडलों (light reflection, mirror image, web, echo system, sound system, air pressure, force, sound effect light, etc. ) का श्री विनोद पटेल (vice principal)सर और श्री फिरोज खान (Admin) सर के द्वारा बच्चो को हर एक मॉडल का विस्तार से व्याख्या किया गया जिससे बच्चो को हर एक मॉडल के कार्य प्रणाली के बारे में जानने का अवसर मिला साथ ही दैनिक जीवन में इनकी उपयोगिता को भी बताया गया।
साइंस पार्क द्वारा बनाए गए 3D animation थियेटर में बच्चो को कछुए के जीवन चक्र को दिखाया गया ताकि बच्चो में नैतिक शिक्षा जागृत की जा सके । पार्क में जीवन की विकास प्रणाली को डायनासोर के मॉडल से प्रदर्शित किया गया है। इन सभी विज्ञान से संबंधित साइंस पार्क का भ्रमण बच्चो के लिए अत्यधिक उत्साह वर्धक रहा।

Author: Prakash Jaiswal



