ग्रामीणों को मिल रहा लाभ केन्द्र सरकार की विभिन्न जन हितकारी योजनाओं से
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश वीडियो के माध्यम से सभी उपस्थित ग्रामीण जनों तक पहुँचाया जा रहा
खैरागढ़ । केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के विभिन्न विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों में पहुँच रही है। इसी कड़ी में आज 28 दिसम्बर को खैरागढ़ विकासखंड के खपरी सिरदार, गर्रापार, भीमपुरी, सोनपुरी एवं छुईखदान विकासखंड के जगमड़वा, हनईबन, गोलरडीह, सरोधी (साल्हेवारा) में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह उपस्थित रहे एवं अन्य अतिथि व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का फूल मालाओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश वीडियो के माध्यम से सभी उपस्थित ग्रामीण जनों तक पहुँचाया गया। उपस्थित ग्रामीण जनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व केन्द्र सरकार की विभिन्न जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानने के साथ ही लाभ भी उठाया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। जिन्हें अतिथियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के लाभान्वितों को प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि श्री विक्रांत सिंह द्वारा प्रदान किया गया। जिनमे प्रमुख रूप से महिला बाल विकास विभाग की ओर से लाभान्वितों को सुपोषण किट प्रदान किया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग की ओर से लाभांवितों को बी 1 नक्शा खसरा प्रदान किया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान लगाये गये स्टॉल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पेंशन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं, स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं आयुष्मान कार्ड योजना, कृषि विभाग से संबंधित योजना प्रमुख रहे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों को मुख्य अतिथि महोदय श्री विक्रांत सिंह के द्वारा सम्बोधित किया गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com