छेड़छाड़ का फरार शातिर आरोपी गिरफ्तार
हुलिया बदल डोंगरगढ़ मे छिपा था आरोपी
आरोपी को भेजा गया गंभीर धाराओं में ज्युडिशियल रिमाण्ड पर
गातापार – थाना क्षेत्र की महिला रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 12.11.2023 को आरोपी विवेक सिंह चंदेल द्वारा उसे बुरी नियत से हाथ बाह पकडकर छेडछाड कर रहा था जिसका प्रार्थीयां के द्वारा मना करने पर उसे मां बहन की गंदी गंदी गालौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप0 क्र0 64/2023 धारा 354, 294, 506,323, भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण मे तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गातापार से विशेष टीम तैयार कर प्रकरण की बारिकी से हर पहलूओ पर विवेचना प्रारंभ की गयी आरोपी घटना दिनांक से ही अपने घर गांव से फरार हो गया था जिसके गिरफ्तारी हेतु लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहे थे परंतु आरोपी काफी शातिर और चालक किस्म का है जो अपने गिरफ्तारी और पुलिस से बचने हर हथकंडे अपना रहा था जिसके गिरफ्तारी हेतु जिला ईस्तहार भी जारी कराया गया था पुलिस टीम भी लगातार शिद्दत से आरोपी के पतासाजी मे जुटी हुई थी कि बीते दिनांक 30.12.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी डोगरगढ में अपना नाम पता हुलिया बदलकर पहचान छिपाकर रह रहा है सूचना पर तत्काल थाना से टीम तैयार कर डोगरगढ में आरोपी के छिपने के स्थान पर दबिस दी गयी जहां आरोपी के मिलने पर विधि सम्मत कार्यवाही कर आरोपी के अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में सउनि के0 के0 राय, आर0 आशिष चंद्रवंशी, कांता कुसरे एवं थाना डोगरगढ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



