कानून व्यवस्था खराब ना हो कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिले में व्यवस्था सुचारू बनाए रखें
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अफवाह से बचने की अपील की
////खैरागढ़ 02 जनवरी 2024//// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्रक चालकों की हड़ताल को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति हेतु आज प्रदेश के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ले कर अत्यंत महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कहा की कानून व्यवस्था खराब ना हो कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिले में व्यवस्था सुचारू रखें साथ ही पेट्रोल, डीजल एवं खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर होती रहे जिले में सभी जगह कंट्रोल रूम बना ले जिससे व्यवस्था बनी रहे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हिट एंड रन के नए कानून के फलस्वरूप ट्रक ड्राईवरांे के हड़ताल के दौरान हर हाल में शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। उन्होंनेे कहा कि इस दौरान कानून व्यवस्था नियंत्रित रखने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जरूरी उपाय की जाए। श्री साय ने अधिकारियों को हड़ताल कर रहे ट्रक चालकों से लगातार संवाद करने तथा उन्हें इस नये कानून के वास्तविकता के संबंध में जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस नये कानून के संबंध में वाहन चालकों को भ्रमित होने की बिलकुल भी आवश्यकता नही है। इस नये कानून के तहत नशापान करके एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो कि आम लोगों के हित में है। इस नये कानून से नियमानुसार वाहन चलाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। इस दौरान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने ट्रक चालकों के हड़ताल को देखते हुए राज्य में आवश्यक वस्तुओं की सूचारू आपूर्ति बनाए रखने हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जानकारी दी। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि राज्य में हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है एवं व्यवस्था सामान्य बनाए रखने हेतु हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अफवाह से बचने की अपील की
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के पेट्रोल डीजल के आपूर्ति के अफवाह में नहीं आए। जरूरत के अनुसार पेट्रोल डीजल वाहन में रखें। अफवाह के कारण घर में अनावश्यक भंडारण नहीं रखे। श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारी को निर्देश में कहां की समस्त पेट्रोल पंपों में रोजाना स्टॉक के संबंध में जानकारियां लेते रहे एवं नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो स्कूल बसों का संचालन निरंतर होती रहे गैस एजेंसियों से स्टॉक के संबंध में जानकारी प्रत्येक दिन अवश्य ले, जिले में स्थिति सामान्य हो खाद्य पूर्ति एवं इमरजेंसी सेवाओं की सेवा बाधित न हो इस पर अधिकारी विशेष ध्यान रखें ।