राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कवर्धा । भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा के द्वारा नए वर्ष पर वनांचल में अपनो के बीच जाकर कड़ाके की ठंड को देखते हुए गर्म वस्त्र वितरण कर नया वर्ष में खुशियां-आनंद-उमंग बड़े ही स्नेह-प्रेम से प्रकृति को गोद में आदिवासी भोले भाले बैगा परिवार के साथ मानने का कार्य जीवन में सदैव ही स्वर्णिम और प्रफुल्लित मनमोहित करने वाला पल होता है।

युवा कांग्रेस अश्वनी वर्मा एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष कवर्धा वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” इसी ध्येय वाक्य से प्रभावित होकर सभी युवा कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेंगाखर जंगल बैगा टोला में बच्चें,महिला,बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के ग्रामीणों को गर्म वस्त्र वितरण कर सेवा कार्य जन मानस के प्रति स्नेह रखते हुए लगातार सकारात्मक कार्य कर रहे है।हमें सदैव विपरीत परिस्थितियों में एक दूसरे के साथ खड़े रह कर सहयोग करने की जरूरत होती है।कही बर्फ बारी एवम शीत लहर,जहा तापमान कभी भी कम हो जाता है,इस हालत में गर्म वस्त्र वितरण करने का पुनीत कार्य करते रहना चाहिए।यह सेवा कार्य प्रतिवर्ष जागरूकता लाने के लिए युवा कांग्रेस के माध्यम चलाया जाता है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभाती मरकाम जनपद पंचायत अध्यक्ष बोड़ला,लेखराम पंचेश्वर जनपद सदस्य,तानसेन चौधरी,विष्णु सिंह नेताम,नारद चंद्रवंशी,धनराज वर्मा,माधवेश चंद्रवंशी,रामगोपाल वर्मा,अजय वर्मा,लक्षकुमार वर्मा,गजेंद्र वर्मा,आनंद चंद्रवंशी,लुकेश वर्मा,लोकेश जायसवाल,गिरधर लहरे,चंद्रहास बंजारे,पुरुषोत्तम चंद्रवंशी विजय वर्मा,भोजराम यादव,अमर सिंह कुसरे,गजराज सिंह टेकाम,शोमल सिंह मेरावी,अमृत धुर्वे,संतोष धुर्वे,भुनेश्वर धुर्वे,गोविंद धुर्वे,प्रताप सिंह पोर्ते,सुरेश धुर्वे,जान सिंह मेंरावी,कमलेश धुर्वे,करण सिंह धुर्वे,रूपलाल साहू,बैराग सिंह धुर्वे,कार्तिक राम धुर्वे,इतवारी बैगा,पारस नेताम,नरेश कुंभकार,भगवत सिंह मरकाम,बैशाखू धुर्वे,कुंजल सिंह नेताम, परसादी धुर्वे,समारू मेंरावी,रूप कुमार धुर्वे,गोयल ओगरे,कुंवारों यादव,पारस साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com